[gtranslate]
Country

‘निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी क्‍यों नहीं डिस्‍चार्ज किए जा रहे मरकज के लोग’

लॉकडाउन को ओवैसी ने बताया असंवैधानिक, कहा- यह संघवाद के है खिलाफ

देशव्‍यापी कोरोना महामारी के बीच आल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निजामुद्दीन मरकज के लोगों को लेकर दिल्‍ली सरकार पर आरोप लगाया है। उनके बयानों के बाद सियासी माहौल गरम हो गया है। ओवैसी ने अपने एक ट्वीट में कहा, “टेस्ट निगेटिव आने के बाद भी निजामुद्दीन मरकज के लोगों को डिस्‍चार्ज क्‍यों नहीं किया जा रहा है। वे सब दो बार जरूरी क्वारेनटाइन की अवधि को पूरा कर चुके हैं। लेकिन दिल्‍ली सरकार ने उन्हें अभी तक डिस्‍चार्ज करने की इजाजत नहीं दी है। वे 31 मार्च से वहां हैं और उन्‍हें तुरंत ही छुट्टी दी जानी चाहिए थी।”

देश में कोरोना वायरस महामारी के समय ही निजामुद्दीन मरकज और तब्‍लीगी जमात का नाम सुर्खियों में आया था। निजामुद्दीन मरकज में हुए तब्‍लीगी जमात के कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में लोग एकत्रित हुए थे और इनमे से बहुत से लोग पॉजिटिव भी पाए गए थे। जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोग बाद में अपने राज्‍य लौट गए थे। जहां दूसरे लोगों के संपर्क में आने की वजह से वहां भी कोरोना के मामलों की संख्‍या में काफी इजाफा हुआ था।

तब्‍लीगी जमात के कार्यक्रम को देश में कोरोना वायरस के केसों में हुई बढ़ोतरी के लिए काफी हद तक जिम्‍मेदार माना गया था। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,000 के पार पर पहुंच चुका है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं संक्रमितों की संख्या 46 हज़ार के पर जा चुकी है।

बीते 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 195 लोगों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटे में यह अब तक के बेहद ताजा मामले और मौत के आंकड़े हैं। इससे पहले ही 24 घंटे में सबसे ज्यादा 83 लोगों की मौत हुई थी। जबकि थोड़ी राहत वाली बात तो यह है कि इस बीमारी से अब तक 12,727 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन लगाया गया। सरकार ने लॉकडाउन के मौजूदा चरण की सीमा को 17 मई तक बढ़ा दिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD