पूरी दुनिया कोरोना वायरस की दहशत में है। इसी बीच सुरक्षा के लिहाज से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज आह्वान किया कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी शहरों की सीमाओं को दो से चार सप्ताह तक सील कर दिया जाना चाहिए।
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “WHO के जनरल डायरेक्टर के कल के बयान के बाद हमारे सभी कस्बों और शहरों में 2-4 सप्ताह के तत्काल लॉकडाउन का आदेश देने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार के फैसले से आगे कदम बढ़ाते हुए कुछ राज्यों को अपने शहरों और कस्बों को लॉकडॉउन करना चाहिए।”
After WHO Director General’s statement yesterday, there should be no hesitation in ordering an immediate lockdown of all our towns and cities for 2-4 weeks.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 19, 2020
उन्होंने आगे ट्वीट किया कि चूंकि ICMR की ओर से अलग-अलग जगहों पर लिए गए लोगों के नमूनों की जांच से भी पता चला है कि अब तक कोरोना वायरस का सामुदायिक तौर पर प्रसार (स्टेज 3) शुरू नहीं हुआ है। इसलिए यह समय अस्थाई तौर पर सीमाओं को सील करने की घोषणा करके इसे दूसरे स्टेज पर ही रोका जाना चाहिए।
इससे पहले कि वायरस का संक्रमण तेजी से फैले राज्यों को केंद्र सरकार से पहले ही अपने-अपने राज्य की सीमाएं सील कर दे। साथ ही चिदंबरम ने कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक के कल दिए गए बयान के बाद, सभी शहरों की सीमाएं दो से चार सप्ताह तक के लिए तत्काल सील करने का आदेश देने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।”
Some states that are ahead of the central government should go ahead and lockdown their towns and cities.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 19, 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा था कि कोरोना वायरस मानवता का दुश्मन है। क्योंकि इस वैश्विक महामारी से दुनियाभर में करीब दो लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।
वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में स्कूल-कॉलेज, मॉल, पब, और सिनेमा हॉल तक बंद कर दिए गए है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस सभी को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों को भी इसके कारण घर से ही काम करने की सलाह दी जा रही है।
कोरोना की वजह से देश में लॉक डाउन जैसे हालात बनते जा रहे हैं। अभी तक देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 170 से ज्यादा हो गई।