[gtranslate]
Country

WHO ने दी नई महामारी की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक नई महामारी की चेतावनी दी है जो अभी तक सामने नहीं आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि संक्रामक रोगों का प्रसार बढ़ रहा है। ऐसे में ये बीमारियां अगली महामारी का कारण बन सकती हैं। इन बीमारियों में जीका, येलो फीवर, चिकनगुनिया और डेंगू शामिल हैं। जो मच्छरों और कीड़ों से फैलता है। अफ्रीकी देशों में जीका वायरस महामारी का रूप ले चुका है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बाद से दुनिया भर के देश चिंतित हैं।

इन इलाकों में खतरा ज्यादा

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मच्छरों और कीड़ों से फैलने वाली बीमारियां संभावित महामारियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग विशेष रूप से जोखिम में हैं। ये क्षेत्र दुनिया के कई देशों को कवर करते हैं जहां लगभग 400 मिलियन लोग रहते हैं। विशेषज्ञ कोविड-19 की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए रणनीति बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

‘कई बीमारियां चेतावनी देती हैं, लेकिन हम तैयार नहीं’

डब्ल्यूएचओ में वैश्विक संक्रामक संकट तैयारी टीम के निदेशक डॉ. सिल्वी ब्रायंड ने कहा, “हम दो साल से कोविड -19 महामारी से गुजर रहे हैं और हमने जीवित रहना सीख लिया है।” इसलिए अब हमें भविष्य में होने वाले नुकसान से बचने के लिए पर्याप्त तैयारी करने की जरूरत है। 2003 में सार्स के प्रकोप के बाद, अगली महामारी की तैयारी करने का अवसर मिला। 2009 की इन्फ्लूएंजा महामारी ने भी चेतावनी दी थी, लेकिन हमने कोई तैयारी नहीं की।

मच्छरों और कीड़ों से फैलने वाली बीमारियां होंगी खतरनाक

डब्ल्यूएचओ की नई ग्लोबल अर्बोवायरस पहल के शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि अगली महामारी अर्बोवायरस के कारण हो सकती है। इनमें मच्छरों और कीड़ों से होने वाली बीमारियां शामिल हैं। “हमारे पास कुछ संकेत भी हैं कि जोखिम बढ़ रहा है।” डब्ल्यूएचओ की नई ग्लोबल अर्बोवायरस पहल का उद्देश्य कीड़ों से उत्पन्न खतरे को दूर करना है।

 

अब तक इन बीमारियों ने बरपाया कहर

गौरतलब है कि जीका वायरस ने 2016 में 89 से ज्यादा देशों में कहर बरपाया था। वर्ष 2000 से पीत ज्वर के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीमारी के दुनिया भर के 40 देशों में फैलने का उच्च जोखिम है। इससे रोगी को पीलिया और खून की उल्टी होने लगती है। डेंगू हर साल 130 देशों में 390 मिलियन लोगों को संक्रमित करता है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है। चिकनगुनिया से भले ही मौतों की संख्या कम हुई हो, लेकिन इसका असर 115 देशों में महसूस किया गया।

यह भी पढ़ें : कोरोना मुक्त होने की ओर भारत

You may also like

MERA DDDD DDD DD