नई दिल्ली:-लॉकडाउन के बुरे प्रभाव समाज में दिखाई देने लगे हैं। पेट की खातिर कोई अवैध धंधे करने लगा है, तो कोई सरेआम लूटपाट। नौकरियां गई तो पढ़े-लिखे युवा भी सड़कों पर लूटपाट करने को मजबूर हो रहे हैं।
गुजारा करने का दूर तक कहीं कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है, तो मजबूरीवश लोग गलत दिशा में जा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजाधानी दिल्ली से ऐसी ही खबरें आने लगी हैं। यहां एक फार्मा कंपनी के दो कर्मचारियों की नौकरी गई तो स्वाभाविक तौर पर उनकी परेशानियां बढ़ गई। कोई उपाय नहीं सूझा तो उन्हें अपनी ही लाइन से जुड़े लोगों को लूटना आसान लगा। लूट के लिए उनके पास हथियार नहीं थे, तो उन्होंने खिलौना पिस्टल का ही सहारा ले लिया। इसमें उन्हें कामयाबी तो मिली, लेकिन एक फार्मा कंपनी के कर्मी से कैंसर के महंगे इंजेक्शन लूटने के बाद पकड़ लिये गये।
बताया जाता है कि इन युवकों में से एक ने 13 अगस्त को भगीरथ पैलेस स्थित एक फार्मास्यूटिकल्स कंपनी में फोन कर कैंसर के इंजेक्शन खरीदने का ऑर्डर दिया। ऑर्डर के अनुसार कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को इंजेक्शन लाल किले के पास पहुंचाने को कहा गया था। इस पर फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने अपने कर्मी मोहम्मद अनस को लाल किले के पास बताये हुए पते पर डिलीवरी देने के लिए भेजा। अनस के वहां पहुंचने पर खुद को सुधीर बताने वाले शख्स ने चार इंजेक्शन लेकर उसे ओखला तक साथ चलकर रुपये देने की बात कही। सुधीर ने ही फोन पर इंजेक्शन भेजने का ऑर्डर दिया था। वह अनस को अपने साथ ओखला की ओर ले जा रहा था तो तभी एक बाइक पर बैठकर दो युवक वहां आ गए। तीनों ने कर्मचारी अनस को पिस्तौल दिखाई और उससे मारपीट कर इंजेक्शन लूट लिये। लूट करने के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले।
कंपनी की ओर से मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज और कॉल करने वाले शख्स का नंबर खंगाला गया। जांच में कॉल करने वाले की लोकेशन मौजपुर और पांडव नगर इलाके में मिली। पुलिस को पता चला कि यह लोग लंबे वक्त से फार्मा कंपनी में फोन कर ऑन लाइन दवा मंगवाते, जिसके बाद दवा लूटकर फरार हो जाते। पुलिस ने ऐसे कई साक्ष्यों को जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 16 अगस्त को पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी कालिंदी कुंज के रास्ते से गुरुग्राम जाने वाले हैं।इसी दौरान बैराज के पास पुलिस ने स्कूटी और बाइक से आते हुए तीन लोगों को देखा। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने तीनों को पकड़ लिया।