[gtranslate]
Country

मुझे जब राजस्थान का अध्यक्ष बनाया गया तब 21 विधायक थे :पायलट 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने स्पष्ट कर दिया है कि पिछले कुछ दिनों से जो लोग एक व्यक्ति एक पद की मांग कर रहे हैं, वह उनके राजनीतिक कद को देखते हुए बेमानी है। पायलट ने कल जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर अपना 42वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। तभी उन्होने यह बात कही।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद पहली बार पायलट का जन्मदिन मनाया गया है। इस मौके पर मीडिया से संवाद करते हुए पायलट ने कहा कि एक व्यक्ति एक पद पर फैसला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को करना है। यदि श्रीमती गांधी कहेंगी तो मैं एक पद छोड़ दूंगा। मुझे श्रीमती गांधी का फैसला मंजूर होगा।
लेकिन पायलट ने अपने जवाब में यह भी जोड़ा की पांच वर्ष पहले जब मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तब राजस्थान में कांग्रेस के मात्र 21 विधायक थे। कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल था, लेकिन मैंने कार्यकतर्काओं को जो दिलाया और संगठन को मजबूती दी। कार्यकर्ता के बूते पर ही प्रदेश में दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनी है। हमें कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान देना चाहिए।

पायलट का यह बयान ताजा राजनीतिक हालातों में बहुत मायने  रखता है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से पायलट को निशाना बनाकर एक व्यक्ति एक पद की मांग की जा रही है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी एक व्यक्ति एक पद की बात कही। वहीं प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति की बात कही है। 

ऐसे में यह माना जा रहा है कि सचिन पायलट से एक पद वापस लिया जाएगा। पायलट को डिप्टी सीएम या प्रदेश अध्यक्ष में से एक पद मिलेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD