[gtranslate]
Country

तकनीकी खराबी से WhatsApp डाउन, ट्विटर पर यूजर्स की शिकायत

ज्यादातर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को ही इस्तेमाल करते हैं जिसको देखते हुए फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने एक बड़ा फैसला लिया है।

WhatsApp के दुनियाभर में लाखों यूजर्स हैं। लेकिन भारतीय  समय के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे डाउन हो गया है। इसलिए दुनियाभर से यूजर्स ट्विटर पर आ गए हैं और इसके बारे में ट्वीट करने लगे हैं। WhatsApp कुछ तकनीकी खराबी के कारण डाउन बताया जा रहा है। पहले कुछ समय तक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज नहीं भेजा जा सकता था। हालांकि, कुछ समय बाद पर्सनल चैट्स भी बंद हो जाती हैं। ट्विटर पर अब तक हजारों यूजर्स इस समस्या की शिकायत कर चुके हैं।

सर्वर फेल?

इस बीच पिछले आधे घंटे से शुरुआती जानकारी मिल रही है कि वॉट्सऐप के सर्वर फेल हो गए हैं।  इस संबंध में व्हाट्सएप द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, यह गड़बड़ी कब तक ठीक हो जाएगी?

  • इस बीच इस विफलता के तुरंत बाद WhatsApp के डाउन होने के मीम्स ट्विटर पर शेयर होने लगे हैं।

 क्या हुआ था?

डाउन डिटेक्टर ने बताया है कि दोपहर 12:00 बजे के बाद यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उसके बाद संख्या बढ़ती गई और करीब एक बजे तक समस्याओं का सामना करने की हजारों शिकायतें मिलीं। इनमें से ज्यादातर शिकायतें मैसेज नहीं भेज पाने की थीं। अन्य शिकायतों में सर्वर डिस्कनेक्शन और मोबाइल ऐप क्रैश शामिल हैं।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD