[gtranslate]
Country

क्या है हनीमून किडनैपिंग

एक समय था जब महिलाओं को असहाय और दूसरों पर डिपेंड माना जाता था लेकिन अब महिलाओं की परिभाषा बदल रही है महिलाएं अब अपने फैसले खुद लेने लगी हैं।

महिलाओं की एक और नई परिभाषा का एक ऐसा ही मामला बिहार पुलिस के सामने आया है जहाँ लड़की ने लड़के हो भगाया है। बिहार पुलिस ने उन मामलों को हनीमून किडनैपिंग का नाम दिया है जिसमें लड़की के गायब होने पर घरवाले उसके गायब होने पर अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाते हैं। लेकिन, मामला जब सुलझता है तो वह प्रेम प्रसंग से जुड़ा होता है जिसमें लड़की खुद ही अपने प्रेमी के साथ भागी हुई होती है।

इस मामले में भी लड़की अपनी मर्जी से लड़के के साथ भागी थी और मात – पिता के एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में आवाज उठाते हुए वो लड़के को भगा कर ले गई थी न की लड़का उसे। इसी तरह के ममले बार बार सामने एते हुए देख कर बिहार पुलिस ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की जिसके अनुसार बिहार में प्रेम संबंध के मामलों में पिछले छह महीनों में शादी के लिए भागने वाले प्रेमी जोड़ों के ऐसे 1 हजार 870 मामले और साल में 2 हजार 778 मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार अगर एक दिन के हिसाब से देखें तो लगभग ऐसे दस मामले रोजाना सामने आ रहे हैं । इस प्रकार हर ढाई घंटे में लगभग एक जोड़ा घर से भाग रहा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार इस मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है। जहां 2020 में 5 हजार 308 ऐसे मामले सामने आये थे , वहीं साल 2021 इसकी संख्या 6 हजार 589 मामले सामने आए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD