पिछले करीब ढाई महीनों से जातीय हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर से एक खौफनाक और मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो में दो महिलाओं को भीड़ द्वारा नग्न अवस्था में ले जाते हुए देखा जा सकता है। देश ही नहीं दुनियाभर से इस वीडियो पर प्रतिक्रिया आ रही है। इस बीच अब अमेरिका द्वारा टिप्पणी की गई है।
अमेरिका की ओर से भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले वीडियो की रिपोर्ट पर चिंता जाहिर की गई है। अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा इस घटना को ‘क्रूर’ और ‘भयानक’ बताया गया है। विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका पीड़ितों के प्रति उनकी सहानुभूति है।
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से कहा गया है कि अमेरिका मणिपुर हिंसा का शांतिपूर्ण और समावेशी समाधान चाहता है। साथ ही, इसने अधिकारियों से सभी समूहों, घरों और पूजा स्थलों की सुरक्षा की मांग करके मानवीय जरूरतों का जवाब देने का अनुरोध किया है।