[gtranslate]
Country

पश्चिम बंगाल : चुनाव प्रचार में बीजेपी को क्यों लेना पड़ रहा एंटरटेनमेंट का सहारा ?

पाकिस्‍तानी लड़की दानानीर मोबीन का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। इस ‘पावरी’ वीडियो का तांड़व भारत में भी मच रहा है। खास बात यह है कि अब वीडियो पॉलिटिक्‍स की दुनिया में भी पहुंच गया है। फिल्‍म पर्सनैलिटीज, स्‍पॉर्ट्सपर्सन्‍स और आम लोगों के बाद अब इस वीडियो की झलक पश्चिम बंगाल के आनंदपुरी में बीजेपी की रैली में देखने को मिली।

इस रैली में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रमुख नड्डा ने पार्टी के ‘परिवर्तन’ के वादे को बताने के लिए ‘पावरी’ वाले मीम वीडियो का इस्‍तेमाल किया। अब नड्डा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग मजे ले रहे हैं।

बीजेपी के पार्टी प्रेसिडेंट ने 2021 में होने वाले चुनाव से पहले हुई रैली में पोडियम से कहा, ‘ये बंगाल की प्रबुद्ध जनता है, ये हम सब हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है।’ इस वीडियो क्‍लिप को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जो कि अब काफी चर्चा में है।

हालांकि सिर्फ बीजेपी ही इस ट्रेंड को फॉलो नहीं कर रही है। इससे पहले कई पॉलिटिकल पार्टियों ने वायरल वीडियो का यूज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए एक तस्‍वीर शेयर की थी जिसमें पार्टी की पब्‍लिक मीटिंग में खाली कुर्सियां नजर आ रही थीं। इसे शेयर करते हुए टीएमसी ने लिखा, ‘ये बंगाल बीजेपी है, ये उनकी जनसभा है और यहां इनकी पावरी हो रही है!’ आम आदमी पार्टी ने भी यह मीम गेम शेयर किया था।

यह भारत है यहां चुनाव सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। तो जाहिर है इस त्यौहार में हर तरह के मेले लगने लाज़मी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD