पश्चिम बंगाल में टीएमसी द्वारा भाजपा को झटका देने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच विधानसभा चुनाव के चलते जो टकराव देखने को मिला उसके बाद से राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में बड़ी टूट की आशंका जताई जा रही थी । जो धीरे – धीरे देखने को भी मिल रहा है। इस बीच आज यानी 27 अक्टूबर को एक और भाजपा विधायक ने भाजपा छोड़ टीएमसीमें शामिल हो गए हैं ।
इस महीने की शुरुआत में भाजपा से इस्तीफा देने वाले विधायक कृष्ण कल्याणी ने आज टीएमसी में शामिल हो गए। वह ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए।
रायगंज से भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी ने एक अक्तूबर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इससे एक दिन पहले ही कृष्ण कल्याणी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। यह नोटिस उन्हें रायगंज में भाजपा के सांसद देबाश्री चौधरी के खिलाफ बयानबाजी के बाद भेजा गया था। लेकिन इसके अगले ही दिन खुद कृष्ण कल्याणी ने इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उस पार्टी में नहीं रह सकता, जिसमें देबाश्री चौधरी सांसद हैं।