[gtranslate]
Country

पश्चिम बंगाल BJP विधायक देवेंद्र नाथ रॉय दुकान के बाहर लटके पाए गए, TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल BJP विधायक देवेंद्र नाथ रॉय दुकान के बाहर लटके पाए गए, तृणमूल पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय अपने घर के पास मृत पाए गए हैं। यह घटना सोमवार की आज सुबह की है। विधायक देवेंद्र नाथ रॉय बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद में रहते थे। उनका शव हेमताबाद के बिंडल में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला।

मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की शिनाख्त कर रही है। वहीं उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी ओर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने भी हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया है। उन्होंने इस मामले के जांच के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीबीआई जांच की मांग की है।

दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक देवेन्द्रनाथ की पहले हत्या की गई और उसके बाद उनके शव को दुकान से लटकाया गया।

इस मामले में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “हम हेमाबाद के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। तृणमूल कांग्रेस इस हत्या के पीछे है और उसने इसे आत्महत्या जैसा बना दिया है। मैं पश्चिम बंगाल के सीएम से अनुरोध करता हूं कि हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच का आदेश दें।”

बता दें 2016 में देवेंद्र नाथ रॉय ने सीपीआईएम के टिकट पर उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमटाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। लेकिन 2019 में वो सीपीएम से बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सदस्यता ली थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD