[gtranslate]
Country

ट्रंप के भारत दौरे से पहले बनाई दीवार, अब दिया झुग्गी खाली करने का आदेश   

ट्रंप के भारत दौरे से पहले बनाई दीवार, अब दिया झुग्गी खाली करने का आदेश   

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रोड शो के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ झुग्गियों में रहने वाले लोगों पर संकट आ गया है। ट्रंप की यात्रा से पहले अहमदाबाद नगर निगम ने नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम के पास के झुग्गी बस्ती में रहने वाले 45 परिवारों को अपने घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।

इससे पहले इसी क्षेत्र में दीवार बनाने की खबर सामने आई थी। अहमदाबाद नगर निगम ट्रंप के रोड शो के रूट में आने वाले झुग्गियों को ढंकने के लिए एक दीवार बना रहा है। ये दीवार सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क पर बनाया जा रहा है। नगर निगम जिस दीवार का निर्माण कर रहा है वो करीब आधा किलोमीटर का है और छह से सात फीट ऊंचा है। लेकिन अब तो अहमदाबाद नगर निगम ने झुग्गी में रहने वाले इन 45 परिवारों को अपने घर खाली करने का नोटिस तक थमा दिया गया है। अब इन 45 परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी जगह से ही कुछ दूर पर मोदी और ट्रम्प का कार्यक्रम होने वाला है।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 200 परिवार हैं, जो निर्माण कार्य में लगे है उनका कहना है कि उन्हें यहां से जाने के लिए कहा गया है। यहां रह रहे परिवारों का कहना है कि वे दो दशक से यहां रहते आ रहे हैं। लेकिन अब ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के कारण उन्हें यहां से हटाया जा रहा है। हालांकि, इस मामले पर अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस का ट्रंप के कार्यक्रम से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है।

एएमसी के उस्मानपुरा कार्यालय में सहायक टीडीओ (मोटेरा वार्ड) ने कहा, “मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम से इसका कोई लेना-देना नहीं है।” एएमसी नोटिस के मुताबिक, “अतिक्रमित भूमि एएमसी के अंतर्गत आती है और यह एक नगर नियोजन योजना का हिस्सा है। झुग्गी-झोपड़ी वालों को सात दिनों के भीतर खाली करने को कहा गया है।”

यह भी पढ़े: https://thesundaypost.in/country/kem-chop-trump-is-being-prepared-by-zoro-shore-to-hide-500-slums-7-feet-high-wall/

इसी क्षेत्र में रहने वाले एक 24 वर्षीय पंकज दामोर का कहना है कि अधिकारियों ने उनसे कहा है कि तुम लोगों का जहां मन करे वहां चले जाओ। पंकज का कहना है कि हर परिवार में कम से कम चार लोग है। इतने कम समय  में वे सभी लोग कहां जाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD