आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है। विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस जहरीली गैस से करीब 1000 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। गैस के लीक होने के बाद पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है। इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर तक के इलाके प्रभावित हैं।
Andhra Pradesh: Chemical gas leakage reported at LG Polymers industry in
RR Venkatapuram village, Visakhapatnam. People being taken to hospital after they complained of burning sensation in eyes&breathing difficulties. Police, fire tenders, ambulances reach spot.Details awaited. pic.twitter.com/uCXGsHBmn2— ANI (@ANI) May 7, 2020
फिलहाल, पांच गांव खाली करा लिए गए है। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। यह घटना आज गुरुवार की सुबह हुई। आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग ने इस जहरीली गैस के रिसाव से 6 मौतों की पुष्टि की है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि कई लोग अस्पताल में भर्ती किए जा रहे हैं। गोपालपट्टनम के एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड में सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ, जब आसपास की कॉलोनियों के लोग सो रहे थे।
PM Narendra Modi has spoken to Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy regarding the situation in Visakhapatnam. He assured all help and support: Prime Minister's Office. #VizagGasLeak pic.twitter.com/aOelkNxi9N
— ANI (@ANI) May 7, 2020
घंटों मेहनत के बाद गैस लीकेज पर काबू पा लिया गया है। साथ ही फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। अभी 170 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीएम जगन मोहन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं सरकारी अस्पताल में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे हैं। सरकारी अस्पताल में 150-170 लोग भर्ती कराए गए हैं।
Visakhapatnam: At least seven people have been killed, including a child, and about 120 have been admitted to hospital after styrene gas leak in RR Venkatapuram village today. #AndhraPradesh
Read @ANI story | https://t.co/ZejezDyQb5 pic.twitter.com/YSpVBUTzLv
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2020
इसके अलावा कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। 1500-2000 बेड की व्यवस्था कर ली गई है। विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का लीक हुआ है। लीक की शुरुआत सुबह करीब 2.30 बजे हुई। गैस लीक की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए और कई लोग बेहोश हो गए। जबकि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अभी तक गैस लीकेज के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
Total 27 persons are involved in the relief and rescue operation being conducted by NDRF (National Disaster Response Force) who are expert in dealing with industrial leakage. 80 to 90 percent evacuation is completed: NDRF DG to ANI. #VizagGasLeak
— ANI (@ANI) May 7, 2020
मौके पर विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी वी विनय चंद पहुंच गए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि दो घंटे के अंदर हालत को नियंत्रण में कर लिया गया। कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री की स्थापना 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स के नाम से हुई थी। कंपनी पॉलिस्टाइरेने और इसके को-पॉलिमर्स का निर्माण करती है। 1978 में यूबी ग्रुप के मैकडॉवल एंड कंपनी लिमिटेड में हिंदुस्तान पॉलिमर्स का विलय कर लिया गया था और फिर यह एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री हो गई।