[gtranslate]

गचंडीगढ़ छात्राओं का नहाते समय का वीडियो बनाने को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इसके विरोट्टा में छात्रों का प्रदर्शन जारी है, जिसे पूरे देश का समर्थन मिल रहा है। 90 के दशक वाले अभिभावकों के सामने 2022 आते-आते जिस प्रकार स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के बच्चे अपने सहपाठियों की निजता वायरल कर रहे हैं, उसे देख कहा जा रहा है कि बच्चे उनके लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। जवानी की ओर बढ़ती इस उम्र में वे कुछ भी करने को तैयार हैं। रोमांच, थ्रिल और सस्पेंस उनको फिल्मों में नहीं बल्कि असल जिंदगी में चाहिए और यही उत्कंठा उनसे अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करवा देती है, जिसका खामियाजा पूरे समाज को उठाना पड़ता है। मोहाली वीडियो कांड इसका जीता-जागता उदाहरण है

गत सप्ताह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं का नहाते समय का वीडियो बनाने को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इसके विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्रों ने निजता के सवाल पर आंदोलन शुरू कर दिया है, जिसे पूरे देश का समर्थन मिल रहा है। दरअसल 90 के दशक वाले अभिभावकों के सामने 2022 आते-आते जिस प्रकार स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के बच्चे अपने सहपाठियों की निजता वायरल कर रहे हैं, उसे देख कहा जा रहा है कि बच्चे उनके लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। जवानी की ओर बढ़ती इस उम्र में वे कुछ भी करने को तैयार हैं। रोमांच, थ्रिल और सस्पेंस उनको फिल्मों में नहीं बल्कि जिंदगी में चाहिए और यही उत्कंठा उनसे अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करवा देती है, जिसका खामियाजा पूरे समाज को उठाना पड़ता है। मोहाली वीडियो कांड इसका जीता-जागता उदाहरण है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा वीडियो सामने आया हो। इससे पहले 2020 में ब्वायज लॉकर रूम कांड ने भी देश को हिलाकर रख दिया था और नई बहस को जन्म दिया था। तब दिल्ली के नामी स्कूलों में पढ़ने वाले कुछ बच्चों ने इंस्टाग्राम पार ब्वायज लॉकर रूम नाम का एक पेज बनाया था। इस ग्रुप में वे अपने साथ ही पढ़ने वाली छात्राओं के फोटो और वीडियो एडिट करके भेजते और अश्लील बातें करते थे। यहां तक कि ये लड़के लड़कियों के रेप का प्लान भी बनाते थे। जब ग्रुप पर अश्लीलता ज्यादा बढ़ गई तो एक सदस्य ने ग्रुप छोड़ दिया और उस पर हुई चैट्स का स्क्रीनशॉट ले लिया। इसके बाद यह वायरल हो गया। खास बात यह है कि ग्रुप में शामिल ज्यादातर लड़के नाबालिग थे। इससे पहले वर्ष 2009 में जब देश में अश्लील वीडियो बनाने या वायरल करने को लेकर बवाल मचा तो अविभाजित उत्तर प्रदेश के सीएम रहे और एक समय में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे एनडी तिवारी को 89 साल की उम्र में फजीहत झेलनी पड़ी थी। तब एनडी तिवारी आंध्र प्रदेश के राज्यपाल थे। उनकी एक कथित सेक्स सीडी सामने आई, जिसने पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था। हर तरफ उसकी चर्चा हुई। उस सीडी में एनडी तिवारी तीन महिलाओं संग आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे। उस वीडियो क्लिप को एक तेलुगू चैनल ने प्रसारित किया था। इस सीडी ने सियासत में ऐसा रंग दिखाया कि एनडी को राज्यपाल पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था।

डीपीएस स्कूल एमएमएस कांड
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से काफी मिलता-जुलता मामला डीपीएस स्कूल से जुड़ा है। वर्ष 2004 की यह घटना काफी चर्चा में रही थी। दिल्ली के आरके पुरम स्थित स्कूल के एक नाबालिग छात्र ने अपने साथ ही पढ़ने वाली छात्रा का वीडियो बना लिया था और फिर उसे वायरल कर दिया था। यह एमएमएस तो पोर्न साइट्स तक पर वायरल हो गया था। इस वीडियो को लेकर देश भर में बवाल मचा था और सनसनीखेज खबर ने काफी दिनों तक चर्चा बटोरी थी। दिल्ली पुलिस ने मीडिया में फैली खबरों के आधार पर ही इस केस में कार्रवाई की थी। यह स्कैंडल इतना चर्चित हुआ था कि ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘रागिनी एमएमएस’ जैसी फिल्में भी इसी पर आधारित कर बनाई गईं।

मिस जम्मू रहीं अनारा गुप्ता के वीडियो पर विवाद
वर्तमान में भोजपुरी फिल्मों में एकि्ंटग करने वाली अनारा गुप्ता की भी एक पोर्न सीडी वर्ष 2004 में चर्चा में आई थी। 2001 में मिस जम्मू का खिताब जीतने वाली अनारा को इस केस में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था और 10 दिनों तक हिरासत में रखा था। दरअसल एक पोर्न वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह दावा किया गया था कि उसमें अनारा गुप्ता दिख रही हैं। अनारा गुप्ता ने तब एक केबल टीवी ऑपरेटर नरिंदर कोहली पर आरोप लगाया था कि उसने उसका रेप किया है और पोर्न के बिजनेस में धकेला है।

कैसे हुआ खुलासा
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस कांड का खुलासा अचानक नहीं हुआ। हुआ ऐसा कि जब आरोपी स्टूडेंट बाथरूम के दरवाजे के नीचे से वीडियो बना रही थी, तभी कुछ छात्राओं ने उसे देख लिया। फिर यह शिकायत हॉस्टल की वार्डन से की गई। वार्डन ने आरोपी छात्रा से पूछताछ की तो उसने यह माना कि हां कुछ वीडियो उसने बनाए हैं। उसने यह भी कबूल किया कि उसने वह वीडियो कुछ लोगों को भेजे भी थे।

अब तक क्या-क्या हुआ
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस कांड में अभी तक कई खुलासे हो चुके हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की डीन के मुताबिक जब आरोपी छात्रा से पूछताछ की जा रही थी तब भी उसके मोबाइल पर लगातार मैसेज और कॉल्स आ रहे थे। तब छात्रा का फोन स्पीकर पर किया गया। कॉल करने वाला कोई तीसरा ही व्यक्ति था। डीन के मुताबिक छात्रा से कहा गया कि वह अपने दोस्त से पूछे कि क्या उसके पास कोई वीडियो है तो छात्रा के दोस्त ने तुरंत एक वीडियो का स्क्रीनशॉट भेजा। तब छात्रा से सख्ती से पूछताछ की जाने लगी लेकिन वह बार-बार कहती रही कि उसने सिर्फ अपने दोस्त को ही वीडियो भेजा था।

दो राज्यों की पुलिस कर रही जांच
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड की जांच अब हिमाचल प्रदेश तक पहुंच गई है और एक 31 वर्षीय युवक को शिमला से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस के साथ ही अब शिमला पुलिस भी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने महज 24 घंटे में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें आरोपी छात्रा भी शामिल है। जबकि उसके ब्वॉयफ्रेंड 23 वर्षीय सनी वही शख्स है जिसे आरोपी छात्रा लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बनाकर भेजा करती थी। मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जमकर हुआ विरोध-प्रदर्शन
मामले की जानकारी होते ही भारी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी एक्शन में आई और सीएम भगवंत मान ने भी जांच के आदेश दिए। वहीं आधी रात तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। छात्रों का आरोप है कि पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरी तरह से मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में लॉक की गई छात्राओं ने गेट और बाउंड्री तोड़कर भागीं और जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

कटघरे में यूनिवर्सिटी प्रशासन
पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरे मामले में दावा किया कि आरोपी छात्रा ने सिर्फ अपने ही अश्लील वीडियोज अपने ब्वायफ्रेंड को भेजे हैं। जबकि शुरू में यह बात सामने आई थी कि 60 से ज्यादा छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाए गए। जिनमें से आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने आत्महत्या तक करने की कोशिश की। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आत्महत्या करने की कोशिश की बात को सिरे से नकार दिया है। पुलिस ने भी अपने बयान में इसे कोरी अफवाह बताया लेकिन छात्रों के भारी विरोध के चलते एक्शन जारी है।

एक्शन में महिला आयोग
इस मामले की गूंज दिल्ली तक पहुंची तो राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कड़ी कार्रवाई की बात कही है। आयोग ने कहा कि पीड़ित छात्राओं को उचित सलाह दी जाए। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को भी पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जानी चाहिए। वहीं पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने भी यूनिवर्सिटी का दौरा करके सच्चाई जानने की कोशिश की है। महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध अब तक के उच्च स्तर पर है किसी व्यक्ति को ऑनलाइन परेशान करने से लेकर सेक्सटॉर्शन तक इसमें आते हैं। देशभर में कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें महिलाओं को उनके अपने साथी द्वारा ही नितांत निजी तस्वीरों, वीडियो, मैसेजेस या मेल वगैरह का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल किया जाता है।

हमारे समाज में यौन हिंसा को कुछ लोगों ने बाजार बना दिया है। यह शर्मनाक घटना के मूल में यही है। इस मामले में यह देखना होगा कि आरोपी लड़की ने किसके कहने पर यह किया। क्योंकि उन लोगों का एक पूरा जाल है। महानगरों में फिर भी साइबर क्राइम को लेकर काम करने वाले प्रशिक्षित लोग मिल जायेंगे। पर पटना, जहां मैं अपने एनजीओ के तहत कार्य करती हूं, वहां साइबर सेल तो मिल जाएगा लेकिन वे ठीक से प्रशिक्षित नहीं है। इसलिए जो कार्यवाही होनी चाहिए, देश भर में इस गंभीर समस्या को लेकर वह नहीं हो रही है। वर्तमान सरकार महिला हिंसा को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है।
निवेदिता झा, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता

आज के समय में सोशल मीडिया के मंच लगभग सरकार जिनते ही ताकतवर हो गए हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो रविशंकर प्रसाद को मंत्रिमंडल से हटना नहीं पड़ता। ये व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम आदि बहुत ही अनरेगुलेंटर है। क्या वे वायरल होते एमएमएस या आपत्तिजनक तस्वीरें इतनी इनक्रिपटेड थीं कि उन्हें ट्रेस कर वायरल होने से रोका नहीं जा सकता? सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेन जो दंगा करा सकते हैं या किसी स्त्री का जीवन बर्बाद कर सकते हैं, उन्हें रोका जा सकता है। इसे रेगुलेट नहीं किया जा सकता। यह कहना फालतू बात है। यह ‘वायरल होती निजता’ विषय, हमारे सामाजिक शांति और सौहार्द से भी जुड़ा है।
चंद्रभूषण, लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार

You may also like

MERA DDDD DDD DD