[gtranslate]
Country

विकास दुबे को लाया जा रहा था टाटा सफारी में तो महिंद्रा TUV 300 कैसे पलटी?

विकास दुबे को लाया जा रहा था टाटा सफारी में तो महिंद्रा TUV 300 कैसे पलटी?

उत्तर प्रदेश में 7 दिन पूर्व आठ पुलिसकर्मियों को मारकर भागा गैंगस्टर विकास दुबे आज यूपी पुलिस की एसटीएस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ उज्जैन से कानपुर आने वाले रास्ते के बीच में उस समय बताई जा रही है जब पुलिस विकास को लेकर आ रही थी।

तब बताया गया कि जिस गाड़ी में विकास बैठा था अचानक वह पलट गई। इसके बाद विकास दुबे ने पुलिस कर्मियों की पिस्टल निकालकर भागने और उन पर दागने की कोशिश की। जिसके चलते हुए वह जवाबी कार्रवाई में पुलिस के हाथों मारा गया।

हालांकि, इस मुठभेड़ को मीडिया पुलिस के नजरिए से बता रहा है। जिस पर कई सवाल खड़े होते हुए दिख रहे हैं। फिलहाल अगर जिस गाड़ी के पलटने की बात कही जा रही है उसकी सत्यता की बात करें तो सच कुछ और ही नजर आ रहा है। सच तो यह है कि जो गाडी घटनास्थल पर पलटी हुई दिखाई गई है, उस गाड़ी में विकास दुबे देखा ही नहीं गया था।

बताया जा रहा है कि जब यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम विकास दुबे को उज्जैन से लेकर चली तो वह टाटा सफारी गाड़ी में बैठा हुआ था। रास्ते में भी उसको टाटा सफारी गाड़ी में ही बैठा हुआ देखा गया। लेकिन जब मुठभेड़ हुई तो दिखाया गया कि एक दुसरी गाड़ी पलटी पड़ी है। जो गाड़ी पलटी हुई सड़क पर पड़ी है वह टाटा टीयूवी 300 यानी टाटा महिंद्रा की एक्स यू वी गाड़ी है।

सवाल यह है कि जब विकास दुबे महिंद्रा की गाडी में बैठा ही नहीं था तो उसके पलटने का औचित्य क्या है। सवाल यह है कि विकास दुबे जिस टाटा सफारी में बैठकर कानपुर के लिए लाया जा रहा था क्या वह रास्ते में ही महिंद्रा की टीयूवी 300 में परिवर्तित हो गई?

बाद में जब विकास दुबे की डेड बॉडी को हॉस्पिटल ले जाएगा तो तब भी वह टाटा सफारी में ही बताया गया। आखिर गाड़ी बदलने का की वजह क्या है ? इस मुठभेड़ की लेकर सवाल कई है। लेकिन उनके जवाब भी अभी बाकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD