[gtranslate]
Country

कमलनाथ सरकार को गिराने में मोदी की अहम भूमिका बताकर विजयवर्गीय ने भाजपा को फंसा डाला

 केंद्र की मोदी सरकार इन दिनों कृषि कानूनों को लेकर घिरी हुई है। ये कानून सरकार के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विजयवर्गीय विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार वे  पीएम मोदी के बारे में एक बयान  देकर  एक बार फिर से न सिर्फ सुर्खियों में हैं, बल्कि इस विवादित बयान से पार्टी को फिर मुश्किलों में डाल दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इसमें कोई रोल नहीं था।

दरअसल देश में नए कृषि विधेयक के विरोध के बीच इंदौर में भाजपा ने किसानों के समर्थन में  सम्मेलन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं आज एक ऐसा खुलासा कर रहा हूं, जिसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं थी। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इसमें कोई रोल नहीं था।

हालांकि, बात जब दूर तक जाती दिखी तो विजयवर्गीय की सफाई भी आ गई। बाद में जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो विजयवर्गीय ने कहा कि वहां मौजूद लोगों को पता है कि यह विशुद्ध रूप से मजाक था। यह बात मैंने हल्के-फुल्के मजकिया लहजे में ही कही थी। बता दें कि इस साल ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई थी और मार्च के महीने में शिवराज सरकार बनी थी।

दरअसल, इसी साल मार्च में कांग्रेस के कभी दिग्गज और भरोसेमंद नेता रहे भाजपा के मौजूदा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति निष्ठावान 22  विधायकों छह मंत्रियों  ने विधानसभा और कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके परिणामस्वरूप मध्य प्रदेश में सियासी संकट पैदा हो गया था और करीब 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD