[gtranslate]
Country

उत्तराखंड सरकार ने उठाया कदम, अब मशीन पर अंगूठा लगाते ही मिलेगा राशन

Uttarakhand government took steps, will get ration only after putting thumb on machine

कोरोना संकट के कारण भारी संख्या में मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य में पलायन किया। ऐसे में राज्य सरकारों को उन्हें राशन उपलब्ध कराना मुश्किल पड़ रहा है। इसलिए ही सरकार ने ‘वन नेशन वन कार्ड’ योजना शुरू की। ताकि हर जरूरतमंद को राशन मुहैया करवाया जा सके। इस क्रम में उत्तराखंड सरकार ने भी गरीबों को सस्ता राशन मुहैया कराने के लिए राज्य में वन नेशन वन कार्ड योजना लागू कर दी है।

इसके लागू होने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत किसी भी सरकारी दुकान से सस्ता राशन ले सकते हैं खास बात ये है कि दूसरे राज्यों से आए लोगों को भी उत्तराखंड में राशन मिलेगा।

राशन लेने वालों को बायोमेट्रिक मशीन रखी गई है। उन्हें बस मशीन पर अपना अंगूठा लगाना होगा, इसके बाद उन्हें राशन मिल पाएगा और इसके लिए लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है, जिन दुकानों में बायोमेट्रिक मशीन लग गई है, वहां से भी वो आराम से राशन ले सकते हैं।

खास बात है कि इस योजना के जरिए दूसरे राज्यों में बने राशन कार्ड से भी प्रवासियों को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाएगा और इस योजना के लागू होने के बाद राशनकार्ड धारक किसी भी सस्ते-गल्ले की दुकान से राशन खरीद सकते हैं। लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से घर वापस आए प्रवासियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड सरकार ने के खाद्य आपूर्ति विभाग ने 1 जुलाई से राज्य में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना लागू कर दी है। राज्य सरकार के इस फैसले से पहाड़ लौटे प्रवासियों समेत सभी आम आदमी को एक बड़ी राहत मिलेगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD