[gtranslate]
Country

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस की एक संयुक्त टीम ने निजी चैनल के मालिक और पत्रकार को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस की एक संयुक्त कार्यवाही में निजी चैनल के एक मालिक और पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों राज्यों की यह पुलिसिया कार्यवाही दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के गाजियाबाद में हुई है। सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए पत्रकार पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ब्लैकमेल करने का आरोप है। ब्लैकमेलिंग के आरोप पर ही पत्रकार की गिरफ्तारी की गई है।
सूत्रों का यहां तक कहना है कि देहरादून के राजपुर थाना में उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने ब्लेकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद ही दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी पत्रकार की गिरफ्तारी की है।
उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि आरोपी पत्रकार पर कई ब्लैक मेलिंग के आरोप हैं। इसके पूर्व भी उक्त पत्रकार पर बड़े राजनेताओं को ब्लैकमेल करने का आरोप लगता रहा है। हालांकि इन सब घटनाक्रम के बावजूद उक्त आरोपी पत्रकार को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। अब देखना यह है कि इस कार्यवाही के बाद पत्रकार से सरकारी सुरक्षा वापस ली जाती है या नहीं। आगे यह प्रकरण और क्या-क्या रूप लेती है, यह देखना भी दिलचस्प होगा। क्योंकि बताया जाता है कि आरोपी पत्रकार का केंद्र की सत्तासीन पार्टी के बड़े राजनेताओं से संबंध हैं। हालांकि जिस मुख्यमंत्री को ब्लैकमेलिंग करने का आरोप उक्त पत्रकार पर लगाया गया है वह भी केंद्र की सत्तासीन पार्टी भाजपा के ही मुख्यमंत्री हैं। इसलिए यह कहना कठिन होगा कि इस कार्रवाई से पहले उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्र के वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशविरा ना किया हो।

You may also like

MERA DDDD DDD DD