उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार की ओर से यूपी के सभी 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का निर्णय लिया गया है। पूरी तरह लॉकडाउन के बाद 13 अप्रैल तक इन जिलों में कोई आवाजाही नहीं हो सकेगी।
साथ ही इन जिलों में कोई दुकान भी नहीं खुल पाएगी । योगी सरकार का यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। जिन लोगों के पास कर्फ्यू पास होगा वही लोग यहाँ आवाजाही कर सकेंगे। यूपी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील किया है। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
15 districts – including Noida, Ghaziabad, Meerut, Lucknow, Agra, Shamli, Saharanpur – which have viral load of #COVID19, to be sealed. Only home delivery & medical teams will be allowed there. It's being done to prevent community spread,as numbers are high: RK Tiwari, Chief Secy pic.twitter.com/5x3xfkFoV4
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2020
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि छह से अधिक कोरोना मामले आने के बाद इन जिलों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। अब इन जिलों को 15 अप्रैल तक सील करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। सिर्फ आपातकालीन मेडिकल सेवाओं के लिए ही कोई घर से निकल सकता है। साथ ही मास्क लगाना जरूरी होगा।
अभी तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 328 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 281 केस एक्टिव पाए गए हैं। बुधवार को दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। ये दोनों मरीज आगरा के हैं। इसमें अकेले तब्लीगी जमात के 193 लोग शामिल हैं। साथ ही इस खतरनाक वायरस से तीन लोगों की जान भी चली गई है।
सील किए गए जिलों में गौतमबुद्ध नगर से कोरोना के 61 मामले सामने आ चुके हैं। आगरा में 49, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 21, कानपुर में 16, शामली में 14, सहारनपुर में 12 केस पाए गए हैं। इसके आलावा यूपी के सीतापुर में 8, वाराणसी में 7, महाराजगंज में 6, बरेली में 6, लखीमपुर खीरी में 5, गाजीपुर में 5, बस्ती में 5 मामलों की पुष्टि हुई है।
सील गए 15 जिले
लखनऊ
आगरा
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
कानपुर
वाराणसी
शामली
मेरठ
बरेली
बुलंदशहर
फिरोजाबाद
महाराजगंज
सीतापुर
सहारनपुर
बस्ती
कोरोना पॉजिटिव की संख्या
शहर केस तब्लीगी जमाती लखनऊ 24 12 आगरा 64 38 गाजियाबाद 23 14 गौतमबुद्धनगर 58 00 कानपुर 08 07 वाराणसी 09 04 शामली 17 17 मेरठ 35 15 बरेली 06 00 बुलंदशहर 08 05 फिरोजाबाद 07 07 महाराजगंज 06 06 सीतापुर 08 08 बस्ती 08 00 सहारनपुर 14 14 अन्य जगहों पर 48 40