दो दिवसीय दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में थे। इसी दौरान मंगलवार को उन्होंने एक स्लो प्रेस वार्ता किया। लेकिन प्रेस वार्ता के दौरान वो आदतन पत्रकारों से भीड़ गए। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जब पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे उसी दौरान एक अमेरिकी पत्रकार ने सवाल किया और वो इस पर नाराज हो गए।
.@acosta asks @realDonaldTrump if to say he won’t take foreign help in election and how he can justify Ric Grinell as DNI. He responds: “I don’t want help from anybody.”
— Andrew Feinberg (@AndrewFeinberg) February 25, 2020
डोनाल्ड ट्रंप से अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के जिम एकोस्टा ने एक सवाल किया। जिम एकोस्टा चैनल की तरफ से व्हाइट हाउस के संवाददाता हैं। एकोस्टा ने सवाल किया, “क्या आप आगामी राष्ट्रपति चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप को अस्वीकार करने का फैसला करेंगे?” ये सवाल पुछते ही ट्रंप बिफर पड़े। उन्होंने तीकी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया, “सबसे पहले, मैं किसी भी देश से कोई मदद नहीं चाहता और मुझे किसी भी देश से मदद नहीं मिली।”
President Trump: "If you see what CNN, your wonderful network, said I guess they apologized in a way…What was their apology yesterday? What did they say?"
Jim @Acosta: "Mr. President, I think our record on delivering the truth is a lot better than yours sometimes." pic.twitter.com/KPKcinxdtM
— CSPAN (@cspan) February 25, 2020
उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और अकोस्टा के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद ट्रंप ने सीएनएन टीवी नेटवर्क के ईमानदारी पर सवाल उठा दिया। उन्होंने पिछले दिनों सीएनएन की ओर से एक गलत सूचना जारी करने पर खेद जताया और चैनल की आलोचना की। इस पर अकोस्टा ने जवाब दिया, “राष्ट्रपति महोदय, मुझे लगता है कि हमारा सच बताने का रिकॉर्ड कई बार आपके रिकॉर्ड से काफी बेहतर है।” इसके बाद ट्रंप और अकोस्टा की बहस और तेज हो गई।
इसके आगे ट्रंप ने कहा, “मैं आपको आपके रिकॉर्ड के बारे में बताता हूं। आपका रिकॉर्ड इतना खराब है कि आपको उस पर शर्म आनी चाहिए।” इसका जवाब अकोस्टा ने कुछ इस तरह से दिया, “मुझे किसी बात पर शर्म नहीं आती और हमारा संस्थान भी शर्मिंदा नहीं है।”
बता दें कि साल 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई बहस के बाद व्हाइट हाउस ने अकोस्टा के प्रेस पास को निलंबित कर दिया था। उसके बाद उनके व्हाइट हाउस में प्रवेश पर रोक लग कई थी। आगे चलकर भी ट्रंप प्रशासन ने उनके प्रेस पास पर पाबंदी जारी रखी। आगे चलकर सीएनएन टीवी नेटवर्क ने इसके लेकर व्हाइट हाउस पर मुकदमा कर दिया कोर्ट ने उनके पास को फिर से बहाल कर दिया।