[gtranslate]
Country

यूपी में रहस्यमई बुखार का आतंक

यूपी में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों से ज्यादा मरने से प्रसाशन के हाथ पाव फुले हुए हैं |  बल्कि  फिरोजाबाद में वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है | फिरोजाबाद में गुरुवार तक 14 वर्ष  से कम उम्र के 60 बच्चों की मौत हो चुकी है  दर्जनों अभी भी बीमार है राज्य सरकार के लिए कोरोना काल   में इस नई बीमारी से निपटना अच्छी खासी चिंता का विषय हो गया हैं  इस रहस्यमय बीमारी को देखते हुए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद का दौरा भी  किया था | स्वास्थ लाभ में लापरवाही बरतने और वायरल बुखार के  प्रकोप को बढ़ते देख मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद के सीएमओ  को भी सस्पेंड कर  दिया था| लखनऊ में भी इस वायरल बुखार के 400 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती  हैं।

सर्वप्रथम यह बीमारी मथुरा जिले के को हो गांव में पता चला था यहां पर 40 बच्चों की एक बीमारी से मृत्यु हो गई थी|  विपक्ष ने मौजूदा सरकार की तैयारियों को लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुखार से लोगों की मृत्यु की खबर पर चिंता व्यक्त करते हुए पूछा है कि क्या यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार की लापरवाही के चलते हुई तबाही से कोई सबक नहीं लिया?


प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट में लिखा, उप्र में वायरल बुखार से बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मृत्यु की खबर चिंताजनक है। क्या उप्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार की लापरवाही के चलते हुई तबाही से कोई सबक नहीं लिया? प्रियंका ने आगे कहा कि सरकार को युद्धस्तर पर प्रभावित लोगों के इलाज के लिए हरसंभव साधन का इस्तेमाल करना चाहिए और बीमारी को रोकने पर तुरंत ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD