[gtranslate]
Country

UP त्रस्त, योगी कह रहे ‘ऑल इज वेल’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना संक्रमित है। वह इस समय आइसोलेट है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सब कुछ ठीक-ठाक है। यानी कि ऑल इज वेल। लेकिन दूसरी तरफ आंकड़ों पर अगर गौर करें तो सब कुछ ठीक-ठाक नजर नहीं आ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना महामारी पर उत्तर प्रदेश के हालात ठीक ठाक होने के बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे झूठ करार दिया है। साथ ही दावा किया है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी निरंतर बनी हुई है और मरीजों के इलाज में लापरवाही बढ़ती जा रही है। उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री का सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा हजम नहीं हो रहा है।
पहले कोरोना जहां शहरों तक ही सीमित था। वह अब गांवो को भी अपनी लपेट में ले रहा है । यही नहीं बल्कि अस्पताल तक मरीजों को बेड उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहे हैं।
राजधानी लखनऊ की ही बात करें तो यहां के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( के सी एम यू )  में बेड होने के बावजूद कोविड-19 मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है ।
भाजपा सांसद ने इसके दोषी लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री योगी को पत्र में लिखा है। इसी के साथ ही सांसद कौशल किशोर में लखनऊ के सरकारी अस्पताल बलरामपुर में 20 वेंटीलेटर का जिक्र करते हुए कहा है कि वहां सिर्फ पांच ही वेंटिलेटर काम कर रहे हैं। जबकि इस हॉस्पिटल पर सरकार ने करोड़ों रुपया जारी किए थे।
 बीते 24 घंटों की ही बात करें तो उत्तर प्रदेश में कोरोना के 33 हजार 574 नए केस आए हैं। जबकि 249 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी लखनऊ में ही 4566 नए मरीज आए हैं। पूरे प्रदेश में मरीजों के ठीक होने वाले लोगों की संख्या 26000 है। जबकि सूबे में अब तक 11414 लोगों की मौत कोरोना बीमारी से हो चुकी है।

 गाजियाबाद में ही 370 नए केस आए हैं। जबकि नोएडा में 655। यहां पिछले 24 घंटे में ही 15 लोगों की जान चली गई है। पिछले 24 घंटों की ही बात करें तो सबसे ज्यादा मौत कानपुर में हुई है। यहां 28 लोग बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। जबकि लखनऊ में 21,  वाराणसी में 19, गौतम बुध नगर में 15 तो प्रयागराज और बांदा में 11 – 11 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।
 इस समय यूपी में तीन लाख 4199 मरीजों का इलाज चल रहा है । इसी इलाज के दौरान रामपुर के जिला अस्पताल में नर्स और डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है । दोनों  आपस में कहासुनी करने के बाद एक दूसरे को थप्पड़ मार रहे हैं । इससे लग रहा है कि मरीजों का इलाज करने के समय डॉक्टर और नर्स आपसी सामंजस बिठाकर नहीं चल रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 31 मार्च को सिर्फ 2 जिलों में 100 से अधिक मरीज थे। 10 अप्रैल को 60 जिलों के  लोगों में 100 से अधिक मरीज पाए गए । जबकि 15 अप्रैल को 26 जिलों में 20 अप्रैल को 10 जिलों में और 25 अप्रैल को 6 जिलों में 100 से अधिक मरीज पाए गए हैं। एक तरफ मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ मौत का ग्राफ बढ़ रहा है।
15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में 9480 लोगों की मौत हुई, जो 25 अप्रैल को 11165 तक पहुंच गई । इस तरह 10 दिन में पूरे प्रदेश में मौत की दर में करीब 18 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई। उतर प्रदेश में  10 अप्रैल से पहले गांव के लोग निश्चिंत नजर आ रहे थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अब गांव से हर दिन किसी न किसी की मौत की खबर आ रही है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पूरे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर आपात स्थिति है। आपको मेरे खिलाफ मामला दर्ज करना है, मेरी सम्पत्ति जब्त करनी है, तो अवश्य करें। लेकिन भगवान के लिए स्थिति की गम्भीरता को पहचानिए और लोगों की जान बचाने के काम में तुरंत लगें।
जबकि इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वह बेहद दुखद है। उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है ।यह एक नैतिक अपराध है। अब तो भाजपा के समर्थक तक इस झूठ में अपने को खोलने के लिए बाध्य है। सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ।
 गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसीविर इजंक्शन और दवाइयों की कोई कमी नहीं है और ना ही कोई कमी होने दी जाएगी। फिलहाल सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग जमाखोरी और कालाबाजारी कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD