[gtranslate]
Country

छह महीने में तीन लाख लोगों को नौकरी देंगी यूपी सरकार, योगी का ऐलान 

कल एक तरफ जहां देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया जा रहा था । तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में ‘बेरोजगार दिवस’ मनाया गया। इस दिवस में प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवकों ने योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । यहां तक की लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निवास के सामने भी सैकडों युवा प्रदर्शन करने पहुंचे।
इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है । मुख्यमंत्री योगी ने आज ऐलान करते हुए कहा कि अगले 6 महीने में प्रदेश में तीन लाख नौकरियां दी जाएगी। इस ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अब उस दिन का इंतजार कर रही है जब योगी आदित्यनाथ की सरकार आने वाले 6 माह में तीन लाख उनको को नौकरी देने का सर्टिफिकेट देंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे के अनुसार 3 लाख  बेरोजगारों को रोजगार देने की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी महत्वपूर्ण टीम -11 की बैठक में यह भी आदेश दिए कि जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों की बैठक करके खाली पदों का विवरण दिया जाए । यही नहीं बल्कि जिस तरह यूपी लोक सेवा आयोग एवं अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं उसी तरह पारदर्शी तरीके से आगे से सभी भर्तियां कराई जाएं।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय की जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में 1,35000 पुलिस की भर्तियां की है । इसके अलावा 50000 अध्यापकों की भर्ती की हो चुकी है। और एक लाख से अधिक अन्य विभाग में भर्ती हुई है। इसी के साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दावा किया कि कोरोना काल में सूबे के सवा करोड़ लोगों को रोजगार दिया जा चुका है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD