[gtranslate]
Country

बिल्डर को बचा रही, पुलिस को धमका रही यूपी सरकार

 

उत्तर प्रदेश की एक मंत्री ने रौब दिखाते हुए राजधानी लखनऊ की एक पुलिस अधिकारी से कहा कि “आपको मालूम नहीं है कि यह मामला हाईप्रोफाइल है । मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में भी है आपने एफआईआर कैसे लिखी जवाब में पुलिस अधिकारी बोलती है कि जांच करके एफआईआर लिखी गई तो रौबदार लहजे में मंत्री ने कहा कि आपको आए 4 दिन हुए हैं । 4 दिन में कौन सी जांच कर ली । पुलिस अधिकारी ने मंत्री जी का मान रखते हुए कहा कि मेरे आने से पहले ही शिकायत की गई थी ।जांच करने के बाद एफआईआर लिखी है मैडम” ।

यह है यूपी की सरकार का वह सच जिसको मीडिया बहुत कम दिखाता है । मीडिया इस सच को भी नहीं दिखाता, लेकिन अब मीडिया की मजबूरी है । जिसके चलते यह मामला सुर्खियों में बना है । जी हां, यूपी की मंत्री स्वाति सिंह लखनऊ की पुलिस अधिकारी डा. बीनू सिंह को धमकाते हुए एक बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने की धमकी दे रही है । यह धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इसके बाद हालांकि प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने अपनी मंत्री को कड़ी चेतावनी दी है ।लेकिन सवाल यह है कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की सरकार आखिर ऐसी भ्रष्टाचार को अहमियत देने वाली बातों को सह क्यों दे रही है । क्यों नहीं मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । आपको यहां यह भी बता दें कि यह वही मंत्री है जो पूर्व में एक बार बीयर बार का उद्घाटन करके चर्चा में आई थी ।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है । इसमें वह लखनऊ कैंट की सीओ डॉ. बीनू सिंह को धमकाती हुई सुनाई दे रही हैं। वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह, सीओ पर एक महशूर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर की जांच की वजह से गुस्से में थीं । ऑडियो में स्वाति सिंह मामले की बात आगे तक नहीं जाने और बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का दबाब बना रही हैं ।ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

याद रहे कि लखनऊ में धोखाधड़ी और ठगी के मामले में लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में ग्रुप के चेयरमैन से लेकर तमाम लोग फंसे हैं। इस बीच अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर को लेकर मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ में सीओ कैंट को फोन पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हो गया है।

मंत्री स्वाति सिंह इसमें अंसल डेवलपर्स पर एफआइआर दर्ज कराने को लेकर सीओ कैंट बीनू सिंह से नाराजगी जता रही हैं। उनका कहना था कि फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। ऊपर से भी आदेश हैं कि अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा। हाई-प्रोफाइल मामला है। पहले से ही जांच चल रही है। सीएम के संज्ञान में भी है।

आडियो में मंत्री ने कहा कि फर्जी है सब, खत्म करिए मामले को। इस मामले में स्वाति सिंह ने ऑडियो में उनकी आवाज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मेरे फोन करने पर भी सीओ कैंट पीडि़तों के मामले दर्ज नहीं करती हैं। जबकि उनको आए छह दिन हुए हैं। सीओ ने अंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने अपने पीएसओ के मोबाइल से सीओ को फोन किया था। इस ऑडियो को सीओ ने वायरल कर दिया। वहीं सीओ कैंट का कहना है कि मंत्री का फोन आया था। उन्होंने ऑडियो वायरल नहीं किया है।गौरतलब है कि अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को 29 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। वह लंदन जा रहे थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD