उत्तर प्रदेश में आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 95वें स्थापना दिवस समारोह में गुरुवार को शामिल हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि, ” प्रदेश सरकार ने दिसंबर तक एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसमें भी सर्वाधिक नौकरियां शिक्षा के क्षेत्र में दी जानी है। विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों के रिक्त पदों को आरक्षण का पालन करते हुए भरा जाए।”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि,” असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी की पदोन्नति लंबित नहीं रहनी चाहिए। सहायक कुलसचिव के रिक्त पदों को भी भरे जाने की योजना बनाई जा रही है। “
50 फीसदी पदों को पदोन्नति से और 50 फीसदी पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाना है। प्रदेश सरकार अब तक चार लाख युवाओं को सरकारी स्तर पर नौकरी दे चुकी है। एक करोड़ से ऊपर को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी दे गई है, चाहे वह निजी क्षेत्र, आईटी या फिर लघु उद्योग क्षेत्र में हो।
‘वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी’ : दिनेश शर्मा
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। एक करोड़ का लक्ष्य हम जून में प्राप्त कर चुके हैं। आगे यह लक्ष्य बढ़ता जाएगा। कोविशील्ड और कोवाक्सिन के अलावा और भी कंपनियों की कोरोना वैक्सीन आ रही हैं।
‘सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगें, इसका प्रयास चल रहा है’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगे, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। वह खुद भी और बाकी जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लिए जाने का काम चल रहा है। विधायक निधि, सीएसआर फंड आदि निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का प्रयास है।
सवाल ये है कि कोविड काल में अभी जो इस बाबत लंबित निर्णय हैं उन पर तो काम ही नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया था।पाया गया कि कई मौतों को रोका जा सकता था, लेकिन ऑक्सीजन की कमी की वजह से ऐसा नहीं हुआ। लेकिन फिर योगी सरकार ने ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए अहम फैसला लिया, उन्होंने प्रदेश के अस्पतालों में 300 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए ।
एक जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में 300 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए। कहा गया इनमें से 61 प्लांट पीएम केयर्स फंड के जरिए लगाए जाएंगे, इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया उसी दौरान। लेकिन अभी ये पूरे प्लांट ज़मीन पर नहीं आये,उसके बाद अब उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के बयान को क्या कहा जा सकता है?