[gtranslate]
Country

आज से फिर सील हुआ युपी बार्डर, गाजीपुर पर लगी लंबी-लंबी लाइन

आज से फिर सील हुआ युपी बार्डर, गाजीपुर पर लगी लंबी-लंबी लाइन

गाजियाबाद और नोएडा में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से चिंतित प्रशासन ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी को आने वाली गाड़ियां बंद करा दी है। इसके बाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है। जिससे गाजीपुर बॉर्डर से गाजियाबाद और नोएडा को आने वाले वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

आज सुबह का नजारा एनएच 24 पर बहुत ही भयंकर नजर आ रहा था। सुबह से ही बॉर्डर पर पुलिसकर्मी एक-एक गाड़ी और एक-एक व्यक्ति को चेकिंग कर रहे थे। सभी के पास चेकिंग किए जा रहे थे। इसके बावजूद भी अधिकतर वाहनों को गाजियाबाद और नोएडा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

इसके पीछे का कारण गाजियाबाद और नोएडा में दिनोंदिन बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या को बताया गया है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर से गाजियाबाद और नोएडा को सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ जिन लोगों के साप्ताहिक पास बने हुए हैं उन लोगों को पास दिखाने के बाद आने दिया जा रहा है।

बाकी सभी लोगों को वापस किया जा रहा है। इसके चलते दिल्ली बॉर्डर पर कई-कई किलोमीटर लंबे वाहनों की लाइन लग गई है। फिलहाल पुलिसकर्मी और लोगों के बीच तनावपूर्ण स्थिति हो गई है।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कल ही कह दिया था कि दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को लॉकडाउन टू की तरह सील कर दिया जाएगा। यही नहीं बल्कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने यह भी कहा था कि इन क्षेत्रों से केवल वही लोग आ जा सकेंगे जिनके पास प्रशासनिक पास होगा।

इसी के साथ दिल्ली के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में प्रतिदिन नौकरी करने वाले कर्मचारियों को अपने आई कार्ड के साथ-साथ अलग से जारी पास को भी बॉर्डर पर दिखाना होगा। यह पास दैनिक और साप्ताहिक आधार पर जारी किए जाने वाला होगा। इसको देखने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। इसके बाद आज सुबह से ही गाजियाबाद बॉर्डर पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। ज़्यादातर वाहनों को बॉर्डर से एन्ट्री नहीं दी जा रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD