[gtranslate]
Country

यूपी बंगाल में भी उतरेंगी औवेसी की पार्टी

बिहार चुनाव में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसिलमीन ने पांच सीटे जीत ली है। अब औवेसी अपनी पार्टी का विस्तार करने जा रहे है। अगले साल बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है। औवेसी ने ऐलान किया है कि अब उनकी पार्टी बंगाल और उत्तर-प्रदेश में भी चुनाव लड़ेगी। हैदराबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में सीमांचल क्षेत्र में न्याय के लिए लड़ेगी।

एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा कि ”क्‍या आपका मतलब यह है कि हम चुनाव न लड़े। आप (कांग्रेस) जाकर शिवसेना की गोद (महाराष्‍ट्र) में बैठ गई। यदि कोई पूछता है कि आप यहां चुनाव क्‍यों लड़े। मैं पश्चिम बंगाल, उत्‍तर प्रदेश और देश की हर इलेक्‍शन में लड़ूंगा। क्‍या उनकी पार्टी किसी अन्‍य राज्‍य में चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर ओवैसी ने कहा, क्‍या मुझे चुनाव लड़ने के लिए किसी की अनुमति लेने की आवश्‍यकता है।”

बंगाल से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिहार चुनाव के दौरान औवेसी की पार्टी को वोटकटवा कहा था। औवेसी ने अब उनको जवाब देते हुए कहा कि ”चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में मुस्लिमों के कल्‍याण के लिए क्‍या किया है। AIMIM वर्ष 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में लड़ेगी। वक्‍त बताएगा कि हम किसके साथ गठजो़ड़ करते हैं।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD