उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल काॅलेज की एमएस की छात्रा जूनियर डाॅक्टर योगिता गौतम की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी विवेक तिवारी ने हत्या की और इस हत्या की बात कबूल भी कर ली। 20 अगस्त की सुबह उसने पुलिस को कहा कि मैं योगिता से बेहद प्यार करता था और उनसे शादी करना चाहता था। योगिता अभी शादी करना नहीं चाहती थी। कहती थी कि पहले अपनी बहन की शादी होने के बाद फिर अपनी शादी करेगी।
ये बात विवेक तिवारी को नागवार गुजरी। योगिता ने उससे बात करना भी बंद कर दिया था। इससे विवेक तिवारी उस पर शक भी करने लगा। 18 अगस्त को उसने योगिता को एक बार मिलने के बहाने बुलाया था। इसी बीच कार में दोनों के बीच हाथापाई हो गई। विवेक ने योगिता का गला दबा दिया। योगिता की सांसे चल रही थीं, फिर आरोपी ने गर्दन पर कई बार चाकू से हमला किया और उसे गोद डाला।
शव को फेंकने के बाद लकड़ी डाल जलाने की कोशिश की, लेकिन जला नहीं पाया। क्षेत्राधिकारी कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने कहा कि आरोपी ने हत्या कर जुर्म कबूल कर लिया है। इससे मामले में अन्य सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। योगिता के भाई डाॅक्टर मोहिंदर कुमार गौतम ने उरई में मेडिकल आफिसर डाॅ विवेक तिवारी के खिलाफ अपहरण और उनकी हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।