बहुचर्चित उन्नाव रेप केस की पीड़िता का बयान आज से दर्ज किया जा रहा है। इसके लिए एम्स अस्पताल में ही विशेष अदालत लगाई गई है। जानकारी के अनुसार जज सुनवाई के लिए दिल्ली स्थित एम्स में पहुंच चुके हैं। पीड़िता का बयान बंद कमरे में दर्ज किया जा रहा है । साथ ही बयान को रिकॉर्ड भी किया जा रहा है ।
गौरतलब है कि रायबरेली के पास हुई दुर्घटना के बाद पीड़िता एम्स में इलाज करवा रही हैं। इसी वजह से अदालत ने एम्स में अस्थायी कोर्ट बनाकर बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। इस मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं।
उन्नाव केस में अदालत के आदेश के बाद एम्स में अस्थाई कोर्ट बनाने की प्रक्रिया दो दिन पहले ही शूरू हो गई थी।
अदालत के आदेश के बाद एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की पहली मंजिल पर सेमिनार हॉल में अस्थाई कोर्ट भी बनाया गया है। आज सुबह 10 बजे से पीड़िता के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है । सुनवाई के दौरान पीड़िता, आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह का आमना-सामना ना हो इसके लिए कोर्ट रूम में पर्दे भी लगाए गए है।

गौरतलब है कि उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में तमाम जांच चल रही है। उन्नाव रेप केस के आरोपी और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव रेप केस की पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में कुलदीप सेंगर को आरोपी बनाया है।
हाल ही में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पीड़िता के पिता को मारा गया था। कोर्ट ने कहा था कि ये पूरा षडयंत्र सिर्फ इसलिए रचा गया ताकि पीड़िता इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज न कर पाए।