केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने 25 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी और उनके निजी सचिव समेत तीन लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। कोर्ट में मामले की सुनवाई 2 जनवरी को होगी। वर्तिका का आरोप है कि महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर स्मृति ईरानी उनके निजी सचिव विजय गुप्ता और डॉ रजनीश सिंह ने मुझसे 25 लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि पहले बड़ी-बड़ी बातें कर अंतरराष्ट्रीय शूटर को गुमराह किया गया, फिर पद पर बैठाने का एक करोड़ रुपये रेट बताया गया। इसके बाद अच्छी प्रोफाइल होने की बात कहकर वर्तिका से 25 लाख रुपये की डिमांड हुई। यही नहीं, वर्तिका का आरोप है कि स्मृति के करीबी ने उनसे एक सोशल साइट पर अश्लील बातें भी कीं।
वर्तिका का कहना है कि मुझसे बातचीत में कहा गया कि एक करोड़ रुपये लगेंगे बतौर पेशगी 25 लाख दीजिये। वर्तिका सिंह ने आरोप लगाया है कि स्मृति ईरानी की शह पर महिला आयोग का फर्जी लेटरपैड भी जारी कर दिया गया। वर्तिका सिंह ने बताया कि जिम्मेदार अफसरों के सामने कई बार शिकायत की गई। सुनवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली है। विशेष न्यायाधीश पीके जयंत ने क्षेत्राधिकार पर सुनवाई को लेकर दो जनवरी की तारीख तय की है। वर्तिका के अधिवक्ता रोहित त्रिपाठी ने कोर्ट में वर्तिका की तरफ से अपना तर्क रखा।
प्रतापगढ़ निवासी अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह का आरोप है कि राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर उनसे आरोपी डॉ. रजनीश सिंह ने 25 लाख रुपये की मांग की थी और कहा था कि यह रुपया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उनके निजी सचिव विजय गुप्ता की ओर से मांगा गया है। वर्तिका ने कोर्ट में अर्जी के साथ ही साक्ष्य के लिए विजय गुप्ता व डॉ. रजनीश सिंह से हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग, व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट, कई फोटोग्राफ भी दाखिल किया है