केन्द्रीय मंत्री और बिहार के बड़े नेता के तौर पर जाने जाने वाले रामविलास पासवान का कुछ देर पहले ही दिल्ली स्थित एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में उनका काफी दिनों से इलाज चल रहा था।
अभी साढे आठ बजे उनका निधन हो गया । इसकी जानकारी उनके बेटे और लोक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक ट्वीट करके दी है।चिराग पासवान ने कहा है कि पापा अब आप इस दुनिया में नहीं है । लेकिन जहां भी है, हमेशा मेरे साथ है । मिस यू पापा…