एक तरफ कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं इसी बीच अफवाह फैलाकर मॉब लिंचिंग करने का भी मामला सामने आ रहे हैं। गौ सेवकों द्वारा पिछले दिनों हमले की लगातार खबरें आती रही थी उसी प्रकार कोरोना फैलाने के शक में लोगों पर जगह-जगह हमले होने शुरू हो गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली के बवाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां कोरोना फैलाने के शक में 22 साल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि युवक की पहचान बवाना के हरेवली गांव निवासी महबूब अली के रूप में हुई है।
भोपाल से सब्जियों के ट्रक में दिल्ली आया
पुलिस ने कहा कि महबूब अली तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल गया था और 45 दिनों के बाद सब्जियों के एक ट्रक में बैठकर दिल्ली वापस आया। पुलिस का कहना है कि आजादपुर सब्जी मंडी से महबूब अली पकड़ा गया था, पर जांच के बाद कोरोना संक्रमण न होने के कारण छोड़ दिया गया था।
पुलिस का कहना है कि जब अली अपने गांव पहुंचा तो किसी ने उसके बारे में अफवाह फैला दिया कि उसने कोरोना वायरस फैलाने की साजिश है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महबूब अली को रविवार को खेतों में ले जाकर पीटा गया। घटना के बाद उसे ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, तीन लोगों को मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
थूककर कोरोना फैलाने का अफवाह
बवाना की तरह ही झारखंड के गुमला जिले में भी अफवाह फैलाकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाया गया जिसमें लोगों के बीच आपसी झड़प हो गई। जिसमें एक युवक की मौत और दो लोग घायल हो गए।
दरअसल, यहां ये अफवाह फैलाई गई थी कि मुसलमान कोरोना संक्रमण को फैलाने के लिए जानबूझकर जगह-जगह पर थूक रहे हैं। झारखंड के एडिशनल पुलिस महानिदेशक एमएल मीणा ने बताया, “गुमला में कुछ लोगों को पीटा गया था। एक आदिवासी लड़के की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं।”
बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
UNI के एक खबर के मुताबिक, ये मामला गुमला जिसे के भदौली गांव में घटित हुआ। झारखंड पुलिस प्रवक्ता साकेत कुमार सिंह ने बताया, “इस घटना के बाद ही स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। हालांकि, इसे कंट्रोल कर लिया गया है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।”
पुलिस का कहना है कि ये अफवाह फैलाई गई थी कि मुस्लिम समुदाय लोग एक गांव-गांव घूमकर थूक रहे हैं ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाया जाए। इस अफवाह के बाद भदौली गांव के पास घूम रहे एक युवक को पीटा गया। बसिया रोड के रहने वाले पीड़ित युवक को घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।