हरियाणा के जींद में एक ज्वेलर्स की दुकान पर खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर गहनों का रिकॉर्ड और आईटीआर न भरने पर 1.50 लाख की मांग करने वाली दिल्ली की दो युवतियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब लड़कियों को गिरफ्तार किया तो दोनों युवतियां इनकम टैक्स ऑफिसर होने का कोई सबूत पेश नहीं कर पाई। सर्राफा बाजार के लोग देर रात तक पुलिस स्टेशन में लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा करते रहे।
ज्वेलर्स के मालिक रवि ने बताया कि बुधवार 19 अगस्त की शाम 5 बजकर 40 मिनट पर दो युवतियां उनके शोरूम पर पहुंची। एक ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का सहायक कमिश्रर व दूसरी ने इंस्पेक्टर बताया। दोनों ने उससे कहा कि वे दिल्ली से आई हैं और उनकी शिकायत उनके पास पहुंची है। इस दौरान दोनों ने इनकम टैक्स विभाग का अपना आई कार्ड भी दिखाया। इसके बाद दोनों युवतियों ने अलमारी की तलाशी लेने की बात कही। उन्होंने शोरूम के शटर को बंद करवा दिया और दुकान में लगे सीसीटीवी को भी बंद करवा दिया। दोनों अलमारी की तलाशी लेने लगी और उसमें रखे कुछ गहनों के बारे में कहा कि इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है। उसने आईटीआर भी नहीं भरी हुई। इस पर उसे जुर्माना देना होगा।
युवतियों ने ज्वेलर्स रवि से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की और कहा कि यदि वह पैसे अभी हमें दे देता है तो बात यहीं दबा दी जाएगी, नहीं तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। इस पर ज्वेलर्स मालिक को उन पर शक हुआ। इसके बाद उसने अपने भाई को फोन किया और पुलिस को बताने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर ले गई। युवतियों की पहचान के लिए इनकम टैक्स हेड क्वार्टर बातचीत की जा रही है। दोनों युवतियों ने खुद को दिल्लीवासी बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।