[gtranslate]
Country

दो सप्ताह में UP के दो कैबिनेट मंत्री चढे कोरोना की भेंट, अब चेतन चौहान की मौत

उत्तर प्रदेश के मंत्रालय में अब कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है । एक पखवाड़े की ही बात करें तो इस दौरान सूबे के दो कैबिनेट मंत्री कोरोना की भेंट चढ़ गए । 2 सप्ताह पहले ही कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का 2 अगस्त को निधन हुआ था और अभी 15 दिन भी नहीं गुजरे कि प्रदेश के एक और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की भी कोरोना ने जान ले ली ।

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में प्रवेश कर उत्तर प्रदेश के होम गार्ड मिनिस्टर बने चेतन चौहान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में कुछ वर्ष पहले ही आए थे। इसके बाद उन्हें अमरोहा से 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। पिछले कई दिन से वह लखनऊ के हॉस्पिटल में एडमिट थे । जहां उनकी हालत सीरियस होने पर गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट कराया गया था । आज शाम 4:45 बजे उन्होंने मेदांता में आखरी सांस ली।

चेतन चौहान की मौत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि चेतन चौहान ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित किया था। भाजपा को मजबूत करने में उनका प्रभावी योगदान रहा है। उनके निधन से निधन दुखी हूं।

जबकि दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी चेतन चौहान के असामयिक निधन के समाचार से व्यथित हूं। प्रभु श्रीराम परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।

You may also like

MERA DDDD DDD DD