माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जल्द ही यूजर्स के लिए नया नियम लागू करने वाला है। इस नए नियम के तहत अब ट्विटर लोगों से फर्जी ट्वीट और न्यूज को रोकने के लिए राय (फीडबैक) मांगेगा। वहीं, ट्विटर ने कहा है कि हमारे मंच पर ऐसे पोस्ट और ट्वीट मौजूद हैं, जिसके पीछे का सच यूजर्स के लिए जानना जरूरी है।
इसके साथ ही ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर खबरों को तोड़-मरोड़ कर इसलिए पेश किया जाता है। जिससे लोग गुमराह हो जाए। इसके दायरे में कोई भी फोटो, ऑडियो और वीडियो भी हो सकती है। इसके अलावा फर्जी ट्वीट और खबर को फैलाने के लिए मीडिया का सहारा लिया जाता है।
- ट्विटर ने बनाए नए नियम
ट्विटर ने फेक ट्वीट्स पर लगाम लगाने के लिए नियम बनाया है। जिसके तहत लोगों की राय मांगी जाएगी। ट्विटर ने कहा है कि इस नियम के जरिए हम अपने प्लेटफॉर्म को पारदर्शी बना सकेंगे।
ट्विटर ने एक प्लान तैयार किया है। जिसमें बताया गया है कि अगर लोगों को गुमराह या भ्रमित करने वाली खबर दिखे तो क्या करें। ट्विटर इस तरह की खबरों को साझा करने से पहले एक नोटिस जारी करेगा। जिससे यूजर्स को लाइक और शेयर करने से पहले चेतावनी मिलेगी।
फर्जी ट्वीट को रोकने के लिए यूजर्स 27 नवंबर रात बारह बजे से पहले फीडबैक दे सकेंगे। फिलहाल, ट्विटर ने इस नए नियम को अब तक लागू नहीं किया है। यूजर्स ट्वीट के जरिए अपना फीडबैक दे सकेंगे और इसके लिए उन्हें #TwitterPolicyFeedback का इस्तेमाल करना होगा।
आए दिन सोशल मीडिया पर खबरों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है। जिससे लोग गुमराह हो जाते हैं और साथ ही में इससे दंगे भड़कने का डर भी लगा रहता है। फेक न्यूज को रोकने के लिए भारत सरकार के साथ फेसबुक जैसी कंपनियों ने कड़े कदम उठाएं हैं। अब इस कड़ी में ट्विटर भी शामिल है।