सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने लेह के जियो लोकेशन ‘जम्मू कश्मीर’ को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में दिखाने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को एक पत्र लिखा है। पत्र को सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अजय साव्हने ने लिखा हैं। लिखे पत्र में हर उस मुख्य बिंदु का उल्लेख किया गया है जिसके आधार पर ट्विटर ने भारत के गलत मानचित्र को दिखाया है।
अजय साव्हने ने अपने पत्र में लिखा है कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है, और जम्मू कश्मीर और लद्दाख का अभिन्न अंग है। यह भारत के संविधान के दायरे में आते है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि ट्विटर को भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए। ट्विटर की तरफ से दिखाया गया मानचित्र भारत की संप्रभुता और अखंडता का अपमान करता है। इसे हम किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे, यह गैरकानूनी भी है।
मंत्रालय की तरफ से ट्विटर को चेताया गया है कि ” इस तरह की हरकतों से सिर्फ और सिर्फ ट्विटर की छवि खराब होती है। इसके अलावा ट्विटर का यह रवैया उसकी निरपेक्षता पर भी सवाल खड़े करता है। कड़े शब्दों में यह कहा गया कि आने वाले समय में इस तरह की गलतियाँ स्वीकार नहीं की जाएँगी। यह सरासर गैर ज़िम्मेदाराना हरकत थी, जिसका सीधा प्रभाव लोगों की भावनाओं और देश की अखंडता पर पड़ता है”।