ट्विटर का मालिकाना हक हासिल करने के बाद एलन मस्क ने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर की राह दिखाने के बाद अब मस्क ने कर्मचारियों के इस छंटनी के सिलसिले को रोक दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग में मस्क ने यह भी कहा है किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और सेल्स में नई नियुक्तियां कर रहा है। साथ ही मस्क ने कर्मचारियों को संभावित उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए भी कहा है।बताया जा रहा है कि फिलहाल ट्विटर में सॉफ्टवेयर डेवलपर को प्राथमिकता दी जाएगी।
गौरतलब है कि मस्क ने आते ही ट्वीटर में जो सबसे पहला बदलाव किया वो यही था कि उन्होंने काफी बड़ी मात्रा में कम्पनी में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू किया जो सिलसिला करीब 2 हफ़्तों तक जारी रहा। छंटनी की इस प्रक्रिया के विरोध में परेशान कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने शुरू कर दिया। हाल ही में एक ही दिन में कंपनी के करीब सौ कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया था। छंटनी की इस प्रक्रिया को रोकने का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है। हालाँकि मस्क का कहना है कि कम्पनी की छंटनी की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है इसलिए अब हम नए और अच्छे कर्मचारियों का चुनाव करेंगे। इसे पहले मस्क ने ब्लू टिक पर लगाए जाने वाले सब्सक्रिप्शन चार्ज पर भी रोक लगा दी थी।
ब्लू टिक पर सब्सक्रिप्शन चार्ज लगाए जाने के फैसले पर रोक
शुरुआत में मस्क ने अपने ट्विटर पर मिलने वाले ब्लू टिक के वेरिफिकेशन के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने का फैसला लिया था जिस पर अब नया निर्णय सुनते हुए उन्होंने कहा है कि अब ट्विटर पर ‘ब्लू वेरिफाइड बैज’ प्रोसेस को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। मस्क ने कहा है कि आने वाले समय में अलग-अलग कैटेगरी के यूजर्स के लिए अलग-अलग रंग के वेरिफाइड बैज दिए जा सकते हैं। लेकिन अभी , ट्विटर पर वेरिफाइड यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाता है। अपने इस फैसले की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि ‘ब्लू वेरिफाइड के लॉन्च को तब तक के लिए रोका जा रहा है, जब तक कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए हम पूरी तरह तैयार न हो जाएंगे। हो सकता है कि आने वाले समय में लोगों के पर्सनल अकाउंट और संगठनों के खातों को अलग-अलग दिखाने के लिए अलग-अलग रंग के टिक या बैज दिए जाएं।’ गौरतलब है कि मस्क के पिछले फैसले के अनुसार ट्विटर अकाउंट की वेरिफिकेशन 27 नवंबर से शुरू होने वाली थी।