पश्चिम बंगाल के एक प्रोफेसर गर्ग चटर्जी ने कोरोना वायरस संकट के बीच बिहारियों के साथ अन्य उत्तर भारतीयों पर विवादित बयान दिया । इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी विरोध जताया जा रहा है। गर्ग चटर्जी ने 15 अप्रैल को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, “सभी बिहारियों को बिहार में रखो। 25% भारत की समस्याओं का हल हो जाएगा। सभी यूपीवासी यूपी में रहें। भारत की 50% समस्याएं का हल हो जाएंगी। मारवाड़ियों को कहो वे केवल राजस्थान में “व्यवसाय” खोलें। भारत की 75% समस्याएं हल हुईं। गुजरातियों को केवल गुजरात में अनुबंध और निविदाएं दें। भारत की 100% समस्याएं हल होंगी।”
इसके बाद ट्वीटर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के यूज़र्स ने गर्ग चटर्जी पर जमकर हमला बोला और खूब खरी खोटी भी सुनाई।
एक ट्वीटर यूजर दीपिका भारद्वाज लिखती हैं कि, “क्या तुम अपना दिमाग कहीं छोड़ आये हो?” साथ ही जाने माने कवि कुमार विश्वास ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट कर अपना विरोध जताते हुए कहा है कि, “बिहार-उ०प्र० के नागरिकों का अपमान व देश के संघीय स्वरूप के विरुद्ध विषवमन के लिए इस व्यक्ति के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाही अपेक्षित है। @MamataOfficial @WBPolice अन्यथा यही समझा जाएगा कि देश की एकता के ख़िलाफ़ यह आपका राजनैतिक प्रयोग है