[gtranslate]
Country

टीवी एक्ट्रेस व् बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

टीवी एक्ट्रेस व्  बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का  हार्ट अटैक से  निधन हो गया है| उनकी उम्र महज 40 वर्ष की थी |  बताया जा रहा है की वह रात को दवाई लेकर सोए थे |   सुबह देखा तो वे उठे ही नहीं|  उनकी  डेड़  बॉडी को मुंबई के कुपर हॉस्पिटल में रखा गया है | बताया जा रहा हैं की अभी उनका डेड़  बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है|


सिद्धार्थ ने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है हालांकि सिद्धार्थ की रुचि मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी | वह बिजनेस करना चाहते थे लेकिन वह नहीं जानते थे| कि दुनिया उनके अभिनय के रूप में स्वीकार करेगी|  उनका टीवी शो कार्यक्रम ‘ बाबुल का आंगन छूटे ना ‘ में  लीड रोल मिला | लेकिन इस धारावाहिक से उनको खास पहचान नहीं मिल पाई |  इसके बाद उन्हें कलर्स टीवी में ‘ बालिका वधू ‘ कार्यक्रम में शिव  का किरदार मिला|  इस कार्यक्रम से उनकी नई पहचान बनी | इसके बाद वे रश्मि देसाई के साथ ‘ दिल से दिल तक’  के धारावाहिक में नजर आए यह धारावाहिक  कलर्स टीवी पर  प्रसारित किया जाता था | वर्ष 2013 में उन्होंने  रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था | इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म वोट ने एक स्पेशल फिल्म रिलीज की थी | जिसे सिलसिला सिडनाज के नाम से दिया गया था | सिद्धार्थ ने अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी अहम रोल निभाया था |

You may also like

MERA DDDD DDD DD