आज उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गोंडा हाईवे पर एक ट्रैवलर वाहन ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी । इस गंभीर हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग जख्मी हुए हो गयें । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 6 की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि बिहार से एक ट्रेवलर गाडी 15 सवारियों को लेकर अंबाला जा रही थी। जिसका नंबर एचआर 37 डी 4630 है। गोंडा-बहराइच मार्ग पर जब वह पहुंची । तभी पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकई पुरवा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैवलर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पहले सीएचसी पयागपुर पहुंचाया। लेकिन यहां 3 और लोगों की मौत हो गई।