[gtranslate]
Country

सीमा पर उल्टे पांव लौटा चालबाज चीन

पिछले कुछ महीनों से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर  हालात ठीक  नहीं हैं।ऐसे में चालबाज चीन की चालाकी को जवाब देने के लिए भारतीय सेना हर मोर्चे पर सतर्क है।

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की  चालबाजी को  भारतीय सेना के जवानों ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है।बीते चार दिनों  के भीतर ही चीन ने तीन बार घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारत के तेवर देख चीनी सैनिकों को उल्टे पांव लौटना पड़ा। चीन की इस चालबाजी पर अमेरिका ने सख्त रुख अपनाया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इसकी गहन निगरानी कर रहे हैं और शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। जैसा कि कई अवसरों पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि बीजिंग अपने पड़ोसियों और बाकी देशों से लगातार बहुत ही आक्रामक तरीके से उलझने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ताइवान स्ट्रेट से शिनजियांग, साउथ चाइना सी से हिमालय तक, साइबर स्पेस से लेकर इंटल ऑर्गनाइजेशन तक, हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ काम कर रहे हैं, जो अपने ही लोगों को दबाना चाहती है और अपने पड़ोसियों को धमकाना चाहती है।  केवल इन उकसावों को रोकने का एक तरीका है, बीजिंग के खिलाफ खड़ा होना।

गौरतलब है कि 29 अगस्त से अब तक चीन ने तीन बार एलएसी पर घुसपैठ की कोशिश की है। पहली बार चीन के जवानों ने 29-30 अगस्त की रात पैंन्गॉग इलाके में घुसपैठ की हिमाकत की थी। जबाब में उन्हें करारा जवाब मिला। दूसरी बार 31 अगस्त की रात भी चीनी सेना ने हेलमेट टॉप पर गुस्ताखी दिखाई, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।

इसके बाद 1 सितंबर को चीनी सेना के जवान अपने चेपुजी कैंप से आगे बढ़ना चाहते थे।  तभी भारतीय खेमे में इसकी भनक लगी। जैसे ही चीन की नजर भारतीय सैनिकों  की तैयारियों पर पड़ी, उसे पीछे जाना पड़ा।

इस सब के बीच लद्दाख में जारी तनाव के चलते भारत की  अन्य सीमाओं पर भी हलचल बढ़ गई है।  गृह मंत्रालय की ओर से भारत-चीन, भारत-नेपाल और भारत-भूटान पर सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कहा गया है।

सूत्रों के अनुसार, ITBP और SSB को अलर्ट पर रखा गया है।  इसके तहत उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर ITBP की निगरानी को और भी मजबूत किया गया है।

उत्तराखंड के कालापानी इलाके में जहां पर भारत-चीन-नेपाल तीनों देशों का मेल है वहां भी सतर्कता बढ़ गई है।  SSB की 30 कंपनी यानी तीन हजार  जवानों को भारत-नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया है।  इससे पहले इन कंपनियों की तैनाती कश्मीर और दिल्ली में थी।

सूत्रों की मानें तो कल 1 सितम्बर को गृह मंत्रालय में बॉर्डर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी और ITBP, SSB के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद चीन ,नेपाल, भूटान सहित दूसरे बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं।

आपको बता दें कि लद्दाख बॉर्डर पर चीन ने बीते तीन दिनों में घुसपैठ की कोशिश की है।  इस दौरान हाथापाई की स्थिति भी आई ,लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने चीन की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। इससे पहले भी कई बार चीन लद्दाख सीमा के अलावा अरुणाचल और उत्तराखंड में हलचल करते आया है, ऐसे में भारत पहले से ज्यादा सतर्क है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD