[gtranslate]
Country

जिंदा महिला को कोरोना योद्धा बताकर सोशल मीडिया पर दी जा रही श्रद्धांजलि

जिंदा महिला को कोरोना योद्धा बताकर सोशल मीडिया पर दी जा रही श्रद्धांजलि

जब से देश में कोरोना संकट शुरू हुआ है तब से लोग अनाप-शनाप पोस्ट सोशल मीडिया पर चलाने लगे हैं। खासकर तब से जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ताली और थाली बजाने की शुरुआत कराई थी। उसके बाद जैसे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तरह-तरह की पोस्ट जारी होने लगी। कोई कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाते हुए दिखता है तो कोई उनको सलाम करते हुए।

लेकिन इसी दौरान अपने आप को सोशल मीडिया में सबसे आगे रखने की होड़ में कुछ लोग इतना आगे निकल गए कि जिंदा इंसानों को ही मृत दिखाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यहां तक कि यह भी नहीं देखा जा रहा है कि यह इंसान अभी भी इस दुनिया में मौजूद है। जरा सोचिए कि उसकी फोटो जब स्वर्गवासी बनाकर पोस्ट पर वायरल की जाएगी तो उसके दिल पर क्या बीतती होगी।

इन सब से दूर एक वर्ग ऐसा भी है जो संवेदनहीनता की सारी हदें पार किए हुए हैं। न वह इन पोस्टों की कोई सच्चाई जानना चाहते हैं न किसी को बताना चाहते हैं। बस किसी एक की सोशल मीडिया पर देखा नहीं की उसे कॉपी करके अपनी फेसबुक पर पोस्ट करने की होड़ मच जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश की एक महिला डॉक्टर के साथ।

जिसको लोगों ने महाराष्ट्र की डॉक्टर बता कर मृत घोषित कर दिया और बकायदा उसे श्रद्धांजलि भी दे डाली। यही नहीं बल्कि मृतक को महान दिखाने के चक्कर में यह भी झूठ लिख दिया गया कि उसने 188 लोगों की जान बचाई और वह खुद अपनी जान नहीं बचा पाई। इस पोस्ट के चलते वह महिला अब अपने आपको जिंदा बताने की जद्दोजहद में जुटी है।

इस तरह कोरोना संकट के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर कई फेक न्यूज वायरल हो रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र की एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान खुद कोविड-19 से संक्रमित हो गई, और इसके चलते उनकी मौत हो गई।

वायरल पोस्ट में महिला डॉक्टर की तस्वीर भी शेयर की जा रही है। महिला डॉक्टर के बारे में बताया जा रहा है कि उनका नाम डॉ मनीषा पाटिल हैं और महाराष्ट्र में कोरोना का इलाज करते हुए संक्रमण से उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर को लेकर खुद डॉक्टर ऋचा राजपूत ने एक व्यंग्यात्मक ट्वीट किया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें डॉ मनीषा पाटिल की मौत की खबर के साथ वायरल हो रही है वह उत्तर प्रदेश की डॉक्टर ऋचा राजपूत की हैं। ऋचा राजपूत ने खुद वायरल खबर का खंडन करते हुए जानकारी दी है कि वह जीवित हैं।

ऋचा राजपूत ने उनकी तस्वीरों के गलत इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यंग्यात्मक तरीके से ट्वीट किया है कि अब मेरा भूत मेरे ट्विटर अकाउंट को हैंडल करेगा। इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि प्रार्थना करें कि मेरी आत्मा शांति से रहे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD