[gtranslate]

बीते समय में बाॅलीवुड की एक अभिनेत्री ममता कुलकर्णी तब एकाएक ही सुर्खियों में छा गईं जब उन्होंने एक फिल्मी पत्रिका के कवर पेज पर अपनी टाॅपलेंस तस्वीरों का फोटोशूट जारी किया था। 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘तिरंगा’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली ममता की दूसरी फिल्म ‘आशिक आवारा’ खासी हिट रही थी। प्रसिद्ध फिल्म पत्रिका ‘स्टारडष्ट’ के लिए ममता ने टाॅपलेस शूट कर तब बाॅलीवुड में खलबली मचा दी थी।

इस शूट के बाद मतता को सामाजिक बहिष्कार तक की धमकी मिली थी। लेकिन उनका करियर भी इसी के चलते चमका। अब लेकिन वे गुमनामी के अंधे जगत में कहीं खो चुकी हैं। इन दिनों टीवी एक्सटेªस एबिगले पाण्डे का एक टापलेस शूट खासी चर्चा में है। एबिगले इसमें टापलेस हो योगा करती नजर आ रही हैं उन्होंने एक न्यूड वीडियो जारी किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि न्यूड योगा बहुत सहज होता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD