बॉलीवुड में जहां एक से बढ़कर एक अदाकाराएं मौजूद हैं वहीं अब स्टार किड्स भी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं और इनमें संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, शनाया कपूर भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव, शनाया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसकी फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर कर सबके आकर्षण का स्पॉट बन गई हैं। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है की स्टार किड्स के इंडस्ट्री में आने से पहले इस तरह के फोटोशूट कराये जाते हैं जिनमे अब शनाया कपूर भी शामिल हो गई हैं। इनकी बोल्डनेस के दीवानो ने इनका कम्पैरिजन करते हुए दिशा पाटनी और ईशा गुप्ता की बोल्डनेस को भी कम बताया जा रहा है।
दरअसल, संजय कपूर की बेटी, शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यह अपनी तस्वीरों लगातार शेयर करती रहती हैं। ख़बरों में मुताबिक शनाया जल्द दरमा प्रोडक्शन्स के साथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। शनाया ने टॉपलेस होकर हद पार बोल्डनेस दिखाई है।
शनाया कपूर ने टॉपलेस फोटोशूट कराया है। जिसमे इन्होने खुद को ढकने के लिए इस हसीना ने ‘Balenciaga’ ब्रांड की डेनिम जैकेट को उल्टा करके पहना हुआ है। शनाया के बाल भी खुले हुए हैं और चेहरे पर लाइट मेकअप किया है। कुछ फोटोज में शनाया ने अपनी जैकेट के आधे हिस्से को मुट्ठी में पकड़ कर उठाते हुए बेल्ली फ्लॉन्ट किया हुआ है। शनाया ने नीचे लूज डेनिम जीन्स पहनी हुई है और साइड प्रोफाइल में, हवा में उड़ते बाल उनके लुक को और खूबसूरत लुक दे रहे हैं।
इस फोटो में संजय कपूर की बेटी काफी सेक्सी लग रही हैं और उनके पोस्ट पर उनके दोस्तों समेत कई लोगों ने भर-भरकर कमेन्ट किए हैं। शनाया का बोल्ड लुक देख फैन्स में हलचल मची हुई है। शनाया ने इस फोटोशूट में यह प्रूव करके दिखाया है कि ये हसीना बोल्डनेस में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को मात दे सकती हैं। शनाया इंडियन और वेस्टर्न, दोनों तरह के लुक्स को बखूबी कैरी किया है।