[gtranslate]
Country

आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर

जम्मू-कश्मीर में पाबंदी पर सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों  खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई है।इस याचिका पर  सुनवाई के लिए आज का दिन सूचीबद्ध किया गया  हैं। याचिका कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने दी है।

पूनावाला का कहना है कि वह अनुच्छेद 370 को लेकर अपनी कोई राय नहीं दे रहे हैं, मगर हम यह चाहते हैं कि कश्मीर में फोन लाइन, इंटरनेट और न्यूज चैनल बंद करने जैसी पाबंदियां हटा ली लाएं। उन्होंने याचिका में कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की रिहाई का भी आदेश देने की अपील की है। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी की पीठ पूनावाला की याचिका पर सुनवाई करेगी। इस याचिका के अलावा कश्मीर टाइम्स के कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है। याचिका में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे पत्रकारों पर से पाबंदी हटाने की मांग की है।
माना जा रहा है कि इस याचिका पर भी तत्काल सुनवाई हो सकती है।

आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामंकन दाखिल करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

राजस्थान में भाजपा सदस्य मदल लाल सैनी के जून में निधन के बाद एक सीट खाली हुई थी। राज्य विधानसभा में बहुमत का लाभ उठाते हुए कांग्रेस डॉ मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में लाना चाहती है। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह आज यानी 13 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। हालाकि जानकारों की मानें तो अचानक इस सीट पर प्रियंका गांधी का नाम चर्चा मे आ गया है। इसको लेकर डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि उनके नाम के स्थान पर प्रियंका गांधी के नाम पर विचार किया जा रहा है तो उनके लिए इससे बेहतर खुशी की बात नहीं हो सकती।

राज्य विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत को देखते हुए राज्यसभा उपचुनाव में मनमोहन सिंह के जीतने की पूरी संभावना है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। इनमें से दो फिलहाल खाली हैं। कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं जबकि उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक  है। भारतीय जनता पार्टी के पास 72, बहुजन समाज पार्टी के पास छह, भारतीय ट्राइबल पार्टी, माकपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास दो दो विधायक है। 13 निर्दलीय विधायक हैं और दो सीट खाली हैं।

डॉ मनमोहन सिंह इससे पहले बीते तीन दशक से असम से राज्यसभा सदस्य थे। वह 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे। उनका कार्यकाल इसी साल 14 जून को खत्म हुआ था। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है, 16 अगस्त को इनकी जांच होगी और 26 अगस्त को वोटिंग होगी।

केरल-कर्नाटक समेत दक्षिण-पश्चिम के पांच राज्यों में बारिश-बाढ़ का कहर, 197 लोगों की गई जान
बारिश और बाढ़ से केरल-कर्नाटक समेत दक्षिण पश्चिम के पांच राज्यों में अब तक  मृतकों की संख्या 197 हो गई है । छह दिनों से हो रही लगातार बारिश से केरल में सर्वाधिक 76 जानें गई हैं। 2.87 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वायनाड-मल्लपुरम में अभी भी 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस बीच केरल विश्वविद्यालय ने 13 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाएं टाल दी हैं।

कर्नाटक में बाढ़ से अब तक 42 मौतें हुईं और यहां 5.81 लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, बाढ़ से राज्य में 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने केंद्र से तीन हजार करोड़ रुपये की तत्काल मदद मांगी है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इसे छह दशक की सबसे भयानक बाढ़ बताते हुए केंद्र से पांच हजार करोड़ रुपये की अंतरिम मदद की मांग की है।

उधर तमिलनाडु के नीलगिरी में राहत के लिए डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने 10 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में पानी घटने लगा है, 4.48 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला लिया गया। राज्य सरकार ने बाढ़ में नष्ट हुए मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाने का प्रस्ताव रखा है। छह दिन से बंद मुंबई-बंगलूरू हाईवे भी  खुल गया। उधर, गुजरात में वायुसेना ने कच्छ से 125 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।इस बीच मौसम विभाग की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए अच्छी खबर आई है। मौसम विभाग ने किसी भी 14 जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं किया है।

कौन होगा भारत का अगला मुख्य कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए आए आवेदनों में न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला और श्रीलंका के कोच टॉम मूडी, वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला और अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस,

भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत, भारत के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच रॉबिन सिंह और शास्त्री शामिल हैं। उम्मीदवारों ने कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति के सामने प्रेजेंटेशन दिया। इस पर अंतिम फैसला आज आ सकता है। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘इन छह ने सीएसी के सामने प्रेजेंटेशन दिया। समझा जाता है कि उन्हें सीएसी ने इंटरव्यू के लिए चुना है।

क्या सोनिया गांधी फिर बनाएंगी राजनीतिक सलाहकार 

कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सोनिया गांधी के हाथ में आते ही चुनौतियां उनका इंतजार कर रही हैं। जिम्मेदारी मिलने के दो दिनों में फिलहाल सोनिया गांधी ने पार्टी के किसी भी नेता को मिलने का समय नहीं दिया है। ऐसे में इस बात के कयास फिर लगाए जा रहे हैं कि क्या पार्टी को ढर्रे में लाने और बदले राजनीतिक वातावरण में खुद को साबित करने के लिए उन्हें किसी राजनीतिक सलाहकार की आवश्यकता होगी। सोनिया के सलाहकार रहे अहमद पटेल को पार्टी का कोषाध्यक्ष बना दिया गया है । पार्टी इस समय नए-पुराने नेताओं के बीच चल रहे घमासान से गुजर रही है।

कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया को नए अध्यक्ष के चुनाव कराने तक अंतरिम अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाया है। ऐसे में खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कई राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बाद ही होगा। इसलिए सोनिया गांधी के सामने सबसे पहली चुनौती चुनावी राज्यों में कांग्रेस संगठन में मचे घमासान को ठीक करना है।

झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डा. अजोय कुमार ने पार्टी नेताओं पर भ्रष्टाचार और समझौतों का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी अजोय कुमार को नवंबर 2017 में अध्यक्ष बनाकर भेजा गया था लेकिन वहां पुराने नेता सुबोध कांत सहाय ने उन्हें जमने नहीं दिया। अजोय कुमार ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेजा था लेकिन उस पर जल्द फैसला सोनिया गांधी को लेना होगा।

दिल्ली और हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव हैं। दिल्ली की अध्यक्ष रहीं शीला दीक्षित के निधन के बाद पार्टी ये जिम्मेदारी जल्द  ही किसी और को सौंपना चाहेगी।  शीला के साथ काम कर रहे तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी दावेदार हैं और वे नेता भी जिन्हें शीला विरोधी कैंप का माना जाता है। हरियाणा में अशोक तंवर अध्यक्ष हैं लेकिन उन्हें हटाने का अभियान तीन सालों से चल रहा है और पार्टी में घमासान का कारण वहां जमीन पर संगठन न होना है। तंवर लाख कोशिशों के बाद भी हरियाणा में पांच सालों में निचले स्तर पर पदाधिकारी नहीं बना सके हैं।

सोनिया के पास जिम्मेदारी आने के बाद यूपी को लेकर पार्टी की सक्रियता पर सवाल उठेंगे। यूपी में वे अकेली सांसद हैं और महासचिव बेटी प्रियंका पूर्वी यूपी की प्रभारी हैं। अध्यक्ष रहते हुए राहुल गांधी का छोटे-छोटे राज्यों में भी अध्यक्ष के साथ कुछ कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फार्मूला लागू हो गया है लेकिन सबसे बड़े राज्यों में अध्यक्ष को लेकर भी अभी तक फैसला नहीं हो सका है।
कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी को अपने हिसाब से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फेरबदल का अधिकार दिया है लेकिन जिस तरह पार्टी के भीतर नए-पुराने नेताओं के बीच मतभेद उभरे हैं उसका संतुलन बनाना भी बड़ी चुनौती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD