कोरोना महामारी के बीच कल 14 सितंबर से 18 दिनों के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के दूसरे दिन आज पहले राज्यसभा की कार्यवाही हो रही है। ऊपरी सदन की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी तो लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे से शाम सात बजे तक जारी रहेगी। लोकसभा में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद पर बयान देंगे। वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है। इससे आज संसद में हंगामे के आसार लग रहे हैं ।