फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सुशांत की मौत के रहस्य से पर्दा आज उठ सकता है। एम्स की विसरा रिपोर्ट आज आ सकती है। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा होगा कि सुशांत ने जहर खाया था,आत्महत्या की थी या फिर उन्हें फांसी पर किसी ने लटकाया गया था।
सुशांत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर एनसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वहीं, ड्रग्स केस में सैमुअल मिरांडा, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है।
सुशांत केस में सीबीआई की एसआईटी टीम एम्स के डॉक्टरों की मदद ले रही है। वहीं, सुशांत की मौत पर एम्स की विसरा रिपोर्ट आज आ सकती है। दूसरी ओर, बॉलीवुड और ड्रग विवाद अब काफी ज्यादा गहराता जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से शुरू हुई नेपोटिज्म की बहस ड्रग्स तक आ पहुंच है। बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन को लेकर पहले रवि किशन और फिर जया बच्चन के बयान के बाद मामला बढ़ता दिख रहा है।