[gtranslate]
Country Poltics

दिल्ली चुनाव: आज है नामांकन का आखिरी दिन, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

आज है नामांकन का आखिरी दिन, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

आगामी दिल्ली चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। सभी पार्टियों ने लगभग अपने सभी उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने पूरे 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, तो वहीं बीजेपी ने 57 और कांग्रेस ने 54 सीटों पर उमीदवारों के नामों की घोषणा की है।

नामांकन आवेदन की जांच और छंटनी 22 जनवरी को होगी। वहीं 24 जनवरी तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया जारी रहेगी। 8 फरवरी को मतदान होगा। उसके बाद चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

कल बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें 10 उम्मीदवरों का नाम था। लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से सुनील यादव को टिकट दिया है। आप ने कुछ को छोड़ कर अपने अधिकतर विधायकों को फिर से टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने भी अपने पुराने चेहरों पर दाव खेलने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस ने भी फिर अपने कई पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने 10 महिला उम्मीदवार उतरे हैं। सत्ता में 21 साल से दूर रही बीजेपी इस बार अपनी पूरी ताकत लगा रही है। बीजेपी के लिए यह चुनाव बेहद अहम है क्योंकि 1993 में दिल्ली विधानसभा के पुनर्गठन के बाद से ही वह दिल्ली की सत्ता से बाहर है।

2013 में बीजेपी 32 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी। लेकिन कांग्रेस के बाहरी समर्थन से आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई थी। लेकिन फिर 2015 में इलेक्शन हुआ तो स्थिति पूरी तरह बदल गई और ‘आप’ ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर सरकार बना ली।

बीजेपी को तब महज 3 सीटें हासिल हई थी। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। एक बार फिर आप-बीजेपी-कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय लड़ाई होगी। इस चुनाव में जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को दिए गए मुफ्त बस योजना पर भरोसा है।

वहीं बीजेपी को लगता है कि अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को संपत्ति का अधिकार देने और संशोधित नागरिकता कानून सहित मोदी सरकार के फैसलों की वजह से लाभ मिलेगा।

किसको कहां से उम्मीदवारी

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्रआप उम्मीदवारबीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवार
1नरेलाशरद चौहाननील दमन खत्रीसिद्धार्थ कुंडू
2बुराड़ीसंजीव झा
3तिमारपुरदिलीप पांडेसुरेंद्र सिंह बिट्टूअमर लता सांगवान
4आदर्श नगरपवन शर्माराजकुमार भाटियामुकेश गोयल
5बादलीअजेश यादवविजय भगतदेवेंदर यादव
6रिठालामहिंदर गोयलमनीष चौधरीप्रदीप कुमार पांडे
7बवाना (एससी)जय भगवान उपकाररवींद्र कुमार इंद्रराजसुरेंदर कुमार
8मुंडकाधरमपाल लाकड़ामास्टर आजाद सिंहडॉ. नरेश कुमार
9किराड़ीरितुराज झाअनिल झा
10सुलतानपुर माजरा (एससी)मुकेश कुमार अहलावतरामचंद्र छावरियाजय किशन
11नागलोई जाटरघुविंदर शौकीनसुमनलता शौकीनमनदीप सिंह
12मंगोलपुरी (एसी)राखी बिड़लाकरम सिंह कर्माराजेश लिलोतिया
13रोहिणीराजेश नामा बंसीवालाविजेंद्र गुप्तासुमेश गुप्ता
14शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताजेएस नायोल
15शकुर बस्तीसत्येंद्र जैनएससी वत्सदेवराज अरोड़ा
16त्रिनगरजितेंद्र तोमरतिलक राम गुप्ताकमल कांत शर्मा
17वजीरपुरराजेश गुप्तामहेंद्र नागपालहरिकिशन जिंदल
18मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठीकपिल मिश्राआकांक्षा ओला
19सदर बाजारसोम दत्तजय प्रकाशसतबीर शर्मा
20चांदनी चौकप्रह्लाद सिंह सावनेसुमन कुमार गुप्ताअलका लांबा
21मटिया महलशोएब इकबालरवींद्र गुप्तामिर्जा जावेद अली
22बल्लीमारानइमरान हुसैनलता सोढ़ीहारुन यूसुफ
23करोल बाग (एससी)विशेष रवियोगेंद्र चंदौलियागौरव धनक
24पटेल नगर (एससी)राज कुमार आनंदपरवेश रतनकृष्णा तीरथ
25मोती नगरशिव चरण गोयलसुभाष सचदेवारमेश कुमार पोपली
26मादीपुर (एससी)गिरिश सोनीकैलाश सांखला
27राजौरी गार्डनधनवंती चंदेलारमेश खन्नाअमनदीप सिंह
28हरिनगरराजकुमारी ढिल्लोंतेजेन्द्रपाल बग्गासुरेंदर सेठी
29तिलक नगरजरनैल सिंहराजीव बब्बररमिंदर सिंह
30जनकपुरीराजेश रिषिआशीष सूदराधिका खेड़ा
31विकासपुरीमहिंदर यादवसंजय सिंह
32उत्तम नगरनरेश बाल्यानकृष्ण गहलोत
33द्वारकाविनय कुमार मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्री
34मटियालागुलाब सिंह यादवराजेश गहलोतसुमेश शौकीन
35नजफगढ़कैलाश गहलोतअजीत खरखरीसाहिब सिंह यादव
36बिजवासनबी एस जूनसतप्रकाश राणा
37पालमभावना गौड़विजय पंडित
38दिल्ली कैंटविरेंद्र सिंह कादियानमनीष सिंहसंदीप तंवर
39राजेंद्र नगरराघव चड्ढासरदार आरपी सिंहरॉकी तुषीद
40नई दिल्लीअरविंद केजरीवालसुनील यादवरोमेश सभरवाल
41जंगपुराप्रवीण कुमारसरदार इमरित सिंह बख्शीतलविंदर सिंह मारवा
42कस्तूरबा नगरमदन लालरविंद्र चौधरीअभिषेक दत्त
43मालवीय नगरसोमनाथ भारतीशैलेंद्र सिंह मोंटीनीतू वर्मा
44आर के पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्माप्रियंका सिंह
45महरौलीनरेश यादवकुसुम खत्री
46छतरपुरकरतार सिंह तंवरब्रह्म सिंह तंवरसतीश लोहिया
47देवली (एससी)प्रकाश जरवालअरविंद कुमारअरविंदर सिंह
48आंबेडकर नगर (एससी)अजय दत्तखुशी रामयदुराज चौधरी
49संगम विहारदिनेश मोहनियापूनम आजाद
50ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायसुखबीर सिंह पवार
51कालकाजीआतिशाधर्मवीर सिंहशिवानी चोपड़ा
52तुगलकाबादसही राम पहलवानविक्रम बिधूड़ीशुभम शर्मा
53बदरपुरराम सिंह नेताजीरामवीर सिंह बिधूड़ीप्रमोद कुमार यादव
54ओखलाअमानतुल्ला खानब्रह्म सिंह
55त्रिलोकपुरी (एससी)रोहित कुमार महरौलियाकिरण वैदविजय कुमार
56कोंडली (एससी)कुलदीप कुमार (मोनू)राजकुमार ढिल्लोअमरीश गौतम
57पटपड़गंजमनीष सिसोदियारवि नेगीलक्ष्मण रावत
58लक्ष्मी नगरनितिन त्यागीअभय कुमार वर्माहरिदत्त शर्मा
59विश्वास नगरदीपक सिंगलाओपी शर्मागुरचरण सिंह राजू
60कृष्णा नगरएस के बग्गाअनिल गोयलअशोक कुमार वालिया
61गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अनिल वाजपेयीअरविंदर सिंह लवली
62शाहदराराम निवास गोयलसंजय गोयलनरेंदर नाथ
63सीमापुरी (एससी)राजेंद्र पाल गौतमवीर सिंह धींगान
64रोहतास नगरसरिता सिंहजितेंद्र महाजनविपिन शर्मा
65सीलमपुरअब्दुल रहमानकौशल मिश्रामतीन अहमद
66घोंडाएस डी शर्माअजय महावरभीष्म शर्मा
67बाबरपुरचौधरी सुरेंद्र कुमारनरेश गौड़अनविष्का त्रिपाठी जैन
68गोकलपुर (एससी)गोपाल रायरणजीत कश्यपएसपी जैन
69मुस्तफाबादहाजी युनूसजगदीश प्रधानअली मेहंदी
70करावल नगरदुर्गेश पाठकमोहन सिंह बिष्टअरविंद सिंह

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD