आज देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य नजारा देखने को मिला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर 21 तोपों की सलामी हुई और राष्ट्रगान हुआ। सबले पहले परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने सलामी दी और उसके बाद वीरता पुरस्कार विजेता जवानों ने सलामी दी।
पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस बार गणतंत्र दिवस पर ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि थे। राजपथ पर तकरीबन 90 मिनट तक परेड चला जिसमें सैन्य क्षमता से साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक नजारा बखूबी देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
Wishing everyone a happy #RepublicDay.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई।
जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2020
परेड में इस बार कई ऐसी चीजें देखने को मिली जो पहले नहीं हुई थी। इस बार पश्चिम बंगाल और केरल जैसे कुछ राज्यों की झांकियां परेड में शामिल नहीं की गईं क्योंकि केंद्र सरकार को उनका कंसेप्ट पसंद नहीं आया।
इसके अलावा इस बार के परेड में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को भी शामिल किया गया। अमर जवान ज्योति पर पहले देश के प्रधानमंत्री पुष्पांजलि अर्पित करते थे पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध स्मारक
गए और देश के शहीद जवानों को याद किया।
जवानों के कदम ताल की धुन और उनके जोशीले स्वर हैं
हम भारत के वीर,
और हम अपने देश के रक्षक
जाति भेदभाव को मिटाएंस्पेशल फोर्स #ParachuteRegiment के जवानों का नेतृत्व कर रहे हैं मेजर निखिल मौर्य pic.twitter.com/ARqOtaYB0e
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 26, 2020
इसबार परेड में सैन्य शक्ति प्रदर्शन के दौरान एंटी-सैटेलाइट वीपन, धनुष आर्टिलरी, चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर का नजारा देखने को मिला। इसके अलावा परेड में कॉर्प्स ऑफ आर्मी एयर डिफेंस दल को पहली बार शामिल किया गया। बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप एंड सेंटर का कंबाइंड बैंड और गार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर के ब्रिगेड को पहली बार परेड में शामिल किया गया।
आरपीएफ के ऑल वुमन बाइकर्स दल को पहली बार गणतंत्र दिवस में शामिल किया गया। इस दल का नेतृत्व आरएएफ की इंस्पेक्टर सीमा नाग ने किया। पहली बार परेड में धनुष गन सिस्टम देखने को मिला। इकॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व कैप्टन
तान्या शेरगिल ने किया।
Tell a woman she cant do it, and she will show you how its done !!
Captain Tanya Shergil, a 4th Generation #Army Officer leads Corps of Signals marching contingent #RepublicDay2020 #RepublicDayIndia pic.twitter.com/vXi5RA6CuQ
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित किया था। राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम संदेश में सरकार और विपक्षी पार्टियों के आपसी सहयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का हमेशा पालन करने की जरूरत है।
राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में सीएए का जिक्र तो नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि सबको धरना, प्रदर्शन और आंदोलन करने का अधिकार है। उन्होंने ये भी कहा कि संविधान के रास्ते पर चलकर ही सामाजिक और आर्थिक विकास के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। इसे अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया जा रहा है। देखिए कुछ झल्कियां:
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal hoists the national flag at his residence on #RepublicDay pic.twitter.com/WJkibcetiB
— ANI (@ANI) January 26, 2020
Odisha: #RepublicDay celebrations underway at Mahatma Gandhi Road in Bhubaneswar pic.twitter.com/fRCjJZXLhk
— ANI (@ANI) January 26, 2020
Maharashtra: Governor Bhagat Singh Koshyari hoists the national flag at Shivaji Park in Mumbai, on #RepublicDay. Chief Minister Uddhav Thackeray is also present at the Republic Day celebrations there. pic.twitter.com/PBH9UeLco9
— ANI (@ANI) January 26, 2020
Goa Governor Satya Pal Malik at #RepublicDay celebrations in Panaji. pic.twitter.com/WV7DcApXV6
— ANI (@ANI) January 26, 2020
Jaipur: Rajasthan Governor Kalraj Mishra unfurled the national flag at SMS Stadium, on #RepublicDay pic.twitter.com/eMtw8yAEzq
— ANI (@ANI) January 26, 2020
Assam: Governor Jagdish Mukhi hoists the national flag at Khanapara ground in Guwahati, on #RepublicDay. Chief Minister Sarbananda Sonowal is also present at the event. pic.twitter.com/E7mZheoeKP
— ANI (@ANI) January 26, 2020