[gtranslate]
Country

बंगाल की पिच पर BJP की विकेट लेंगे टिकैत !

देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने अब पश्चिम बंगाल का रुख किया है । कुछ दिनों बाद ही इस प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर संयुक्त किसान मोर्चा अब भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का काम करेगा।

इसके चलते ही आज देश के किसान नेता राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच रहे हैं। जहां से वह भवानीपोरा और नंदीग्राम में किसान महापंचायत करेंगे । इसके बाद 14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सिंगुर और आसनसोल में भी महापंचायत आयोजित की जाएंगी। इस तरह पश्चिम बंगाल में चुनावी पिच पर टिकैत भाजपा की विकेट लेने को आतुर है।

हालांकि वह किसान वर्ग को भाजपा के खिलाफ कितना जगा पाते हैं, यह देखना बाकी होगा। लेकिन यहां यह भी बताना जरूरी है कि नंदीग्राम और सिंगूर पहले से ही आंदोलन की जमीन रहे हैं। इस जमीन पर अब संयुक्त किसान मोर्चा भाजपा के खिलाफ राजनीतिक सरगर्मियां शुरू कर रहा है। जिसका आज से श्री गणेश हो रहा है।

इस मामले में संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं और ना ही लोगों से किसी पार्टीकुलर पार्टी को वोट देने के लिए कह रहे हैं । हमारा मकसद है कि भाजपा को सबक सिखाया जाए ।

योगेंद्र यादव ने दावा किया कि सरकार के कानों तक हमारी बात पहुंचाने के लिए जरूरी है कि आगामी चुनाव में उनका नुकसान किया जाए। हालांकि पश्चिम बंगाल में संयुक्त किसान मोर्चा और राकेश टिकैत के विरोध से भाजपा को कितना नुकसान होगा यह तो विधानसभा चुनाव के बाद ही पता चलेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD